
विश्व हिन्दू परिषद व बजरंगदल पूर्णिया का धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान 5 मार्च से शुरू किया जाएगा जो दो दिनों तक चलेगा। विहिप के क्षेत्रीय मंत्री विरेंद्र सिन्हा विमल की उपस्थिति व जिलाध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार के नेतृत्व में 5 मार्च से 7 मार्च तक निधि समर्पण अभियान चलाया जाएगा। विहिप के जिलाध्यक्ष पवन पोद्दार ने बताया कि धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान के निमित्त विहिप के उत्तर बिहार,दक्षिण बिहार व झारखंड के क्षेत्र मंत्री विरेंद्र सिन्हा विमल 4 मार्च से पूर्णिया में प्रवास करेंगे। वे यहां कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में संगठन की मजबूती के आयामों पर चर्चा करेंगे। इसके बाद धर्मनिष्ठ, क्षमतावान, धनवान, उदारवादी, विहिप हितचिंतक व्यवसायी, अधिकारी, चिकित्सक, राजनेता, समाजसेवी, आचार्य, जनप्रतिनिधि व शिक्षाविदों से मिलकर उन्हें विहिप संगठन की कार्यपद्धति से अवगत कराएंगे। इस प्रवास के क्रम में श्री विमल राष्ट्रवादी संगठन को सालों भर संचालित करने के लिए अपनी क्षमता और श्रद्धानुसार धन समर्पित करने का आग्रह करेंगे। उन्होंने बताया कि सर्वविदित है कि संघ का अनुषांगिक संगठन विश्व हिन्दू परिषद सनातन परिवार के लोगों के आर्थिक,मानसिक व शारीरिक सहयोग से ही विश्व भर में सेवा कार्य कर रहा है। संगठन को चलाने के लिए तथा सेवा कार्य के लिए समय के साथ-साथ धन की भी आवश्यकता होती है जो समाज के सहयोग से ही संभव हो पाता है। श्री पोद्दार ने कहा कि विहिप व बजरंग दल समाज,राष्ट्र,धर्म व संस्कृति की रक्षा के लिए कार्य कर रहे संगठन को सहयोग करने की अपील कर रहा है। धर्मरक्षा निधि समर्पण अभियान को सफल बनाने के लिए विहिप के जिलाध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार,जिला उपाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह,मनोज कुमार मोनू,जिला मंत्री रवि भूषण झा,जिला सह मंत्री मनीष कुमार भारती,नगर अध्यक्ष अजय प्रसाद साह,नगर मंत्री विनित भदोरिया,नगर सह मंत्री राजेश जयसवाल,नगर उपाध्यक्ष कमलेश कुमार राय,शिवशंकर तिवारी आदि सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।