कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी शुक्रवार को विपक्षी दलों के नेताओं व विपक्ष शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल मीटिंग कर रही हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही इस बैठक में देश के राजनीतिक हालात व विपक्ष की भावी रणनीति पर चर्चा की उम्मीद है। बैठक शाम साढ़े चार बजे शुरू हुई।
डॉ. मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, शरद पवार, उद्धव ठाकरे समेत ये नेता शामिल, सपा से कोई नहीं
लंबे अरसे बाद हो रही विपक्ष की साझा बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह व कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल हैं। सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में द्रमुक प्रमुख एमके स्टालिन, टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, राकांपा नेता शरद पवार, लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव, माकपा नेता सीताराम येचुरी शामिल हैं। बैठक में सपा की ओर से कोई शामिल नहीं हुआ।
वर्चुअल बैठक में इन दलों के नेता भाग ले रहे
कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा बुलाई गई इस अहम बैठक में कुल 19 दलों के नेताओं के भाग लेने की सूचना है। ये दल हैं- कांग्रेस, टीएमसी, द्रमुक, एनसीपी, शिवसेना, झारखंड मुक्ति मोर्चा, माकपा, भाकपा, नेशनल कांफ्रेंस, राजद, एआईयूडीएफ, विदुथलाई चिरुथाईगल कताची, लोकतांत्रिक जनता दल, जेडीएस, आरएलडी, आरएसपी, केरल कांग्रेस एम, पीडीपी व आईयूएमएल