
शिवसागर प्रखड के विश्रामपुर गाँव में ऑल इंडिया रेलवे शु शाईन वर्क्स युनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ओमप्रकाश राम ने महम्मदपुर पंचायत के स्वास्थ उपेन्द्र खडीहाॅ वहा पर जाकर उसकी हालत देखा ,वहा के जनता की समस्याओं को देखते,सुनते हुए मुख्य मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा और उन्होने कहना है कि स्वास्थ उप केंद्र पर सरकार ने लाखो रूपये खर्च करके तो बना दिया है। मगर आज तक न ही यहा बिहार सरकार द्वारा डॉक्टर नियुक्त किया गया और ना ही दवा की व्यवस्था हुई। आज स्वास्थ उपेन्द्र की स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई है ।
आज उस में जानवर पशुपालन के बसेरे हो गए है। करोना के समय मे भी सरकार द्वारा कोई स्वास्थ उपेन्द्र केन्द्र पर कोई भी सुविधा नही मुहैया कराया गया। महम्मदपुर पंचायत की जनता की करोना महामारी और अन्य बिमारी के लिए पटना, बनारस ले जाते समय रास्ते ही मे मुत्य हो जाता है।युनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष,ओमप्रकाश राम ने कहा की स्वास्थ्य केन्द सभी बीमारियों का इलाज सभी सुविधा उपलब्ध और डाक्टर की नियुक्ति जल्द नहीं होती तो हमारी यूनियन एक दिवसीय धरना प्रदर्शन प्रदर्शन करेगी। ही साथ महम्दपुर पंचायत मुखिया और वार्ड को निशाना साधते हुए कहा कि यहां पर उनकी भी भूमिका नदारद नजर आ रही है। अस्पताल में किसी भी प्रकार का विकास का काम नहीं हुआ है, जबकि जनप्रतिनिधि होने के नाते उनकी जिम्मेवारी बनती है कि अपने क्षेत्र की विकास करे।