
रोजाना संक्रमण के 4 लाख से ज्यादा नए मामले मिल रहे हैं। वहीं, 4 हजार के पार मौतों का आंकड़ा भी खौफ बढ़ा रहा है। इस बीच सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर मोदी सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर बनी हुई है। अब इस प्रोजेक्ट को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि देश को पीएम आवास नहीं, सांस चाहिए।
राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर दो तस्वीरें पोस्ट कीं। इनमें पहली तस्वीर में आम लोग ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए लंबी कतार में खड़े नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के लिए खुदाई का काम चालू दिख रहा है। इन तस्वीरों के साथ राहुल ने लिखा कि देश को पीएम आवास नहीं, सांस चाहिए।