देश में ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। महाराष्ट्र में गुरुवार को ही ओमिक्रॉन के 23 नए मामले सामने आए थे। यही हाल अन्य राज्यों का भी है। अभी तक 16 राज्यों में यह संक्रमण तेजी से फैल चुका है।
गुरुवार को रिकॉर्ड 84 नए मामलों के साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या 300 के पार जा चुकी है। सबसे ज्यादा संक्रमित तमिलनाडु में सामने आए। यहां 33 नए मामलों की पुष्टि हुई। वहीं महाराष्ट्र में 23, कर्नाटक में 12 और दिल्ली व गुजरात में सात-सात मामले सामने आए। ओडिशा में दो नए मामले मिले। इसके बाद देश में अब कुल संक्रमित 341 हो गए हैं
भारत में ओमिक्रॉन मामलों में रिकॉर्ड तोड वृद्धि ।
