कालपी।जालौन : बुधवार को जनसंघ के संस्थापक एवं हिंदूवादी नेता पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा मनाया गया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण करके धरती को हरा-भरा करने का संकल्प लिया।
कालपी तहसील के कुटरा गांव में पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष विशाल सिंह चौहान, अनुपम, खिल्लन सिंह, अवधेश सिंह आदि भाजपाइयों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। तथा पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने जीवन भर राष्ट्र की सेवा की है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस मौके पर बैरई ,मांगरोल ,दमरास, आदि स्थानों में भाजपाइयों ने वृक्षारोपण किया।
भाजपाइयों ने पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर किया वृक्षारोपण.
