अयोध्या
किन्नरों ने जमकर किया इसका विरोध।दरोगा ने बुलाई फोर्स तो किन्नरों ने भी बुलाये किन्नर समाज के अपने साथी।
एसपी सिटी विजयपाल सिंह शहर कोतवाल मय फोर्स के साथ पहुंचे मौके पर।
किन्नर समाज की मुखिया का आरोप वह हैं बीमार चार पहिया वाहन से अपने चेले साथी को भेजा था दवा लेने।
लौटते समय रीडगंज चौराहे पर दरोगा राजेश ने कागज चेक करने के बहाने रोकी गाड़ी।
चालक से जबर्दस्ती गाड़ी इलेक्शन डयूटी में ले जाने की कहने लगे बात।
चेले किन्नर द्वारा मना करने पर उससे की अभद्रता।
मेरे पहुंचने पर मामले को झूठा करार देकर बताने लगे नई कहानी।
हमारे विरोध प्रदर्शन के बाद दरोगा ने माँगी माफी किया आगे ऐसा कभी न करने का वादा।
हम समाज के हैं हितैषी चाहते हैं पूरी दुनिया में अमन चैन इसलिये किया माफ।