मैदे से भरा अनियंत्रित ट्रक हाईवे किनारे बने घर और दुकान में टकराया। दुकान में टक्कर के बाद लगी आग। आग लगने से लाखों के नुकसान की अनुमान। ट्रक का अगला हिस्सा भी आग की चपेट में आने से हुआ राख। आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू। क्रेन द्वारा ट्रक भी जा रहा निकाला। हादसे के दौरान ट्रक चालक व परिचालक हुए घायल, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती। पुलिस कर रही घटना की पड़ताल। मामला कोतवाली कैंट के मुमताज नगर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग का।
ब्रेकिंग -अयोध्या : मैदे से भरा अनियंत्रित ट्रक हाईवे किनारे बने घर और दुकान में टकराया .
