पौड़ी /गढवाल : मुख्यमंत्री ने की जन आशीर्वाद रैली में घोषणा, श्रीनगर होगा नगर निगम ।

Spread the love

मुख्यमंत्री ने की जन आशीर्वाद रैली में घोषणा, श्रीनगर होगा नगर निगम,
* मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में रही कुर्सियां खाली,
* जनपद से तीन कैबिनेट मंत्री होने के बाद भी कार्यक्रम रहा फेल।
* आखिर गुट बाजी आई सामने

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत रामलीला मैदान, श्रीनगर गढ़वाल पहुंचकर ‘जन आशीर्वाद रैली’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी द्वारा वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान से सम्बद्ध हे.न.ब.रा. बेस टीचिंग चिकित्सालय श्रीनगर गढ़वाल में 1000 एलपीएम के 02 ऑक्सीजन जैनरेशन प्लान्ट स्वीकृत लागत रू. 186.20 लाख तथा श्रीनगर विधान सभा के अन्तर्गत विकास क्षेत्र पाबौं की बिसल्ड ग्राम समूह पम्पिंग पेयजल योजना स्वीकृत लागत रू. 281.61 लाख का लोकार्पण किया। वहीं मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत श्रीनगर के बस अड्डे में पार्किंग का निर्माण स्वीकृत धनराशि रू. 467.45 लाख का शिलान्यास भी किया।
मुख्यमंत्री धामी द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान श्रीनगर नगरपालिका क्षेत्र का विस्तार करते हुए नगर निगम बनाए जाने तथा राजकीय इन्टर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज श्रीनगर में स्मार्ट क्लासेस शुरू करने की घोषणा की गई। इसके साथ ही पंचपीपल से श्रीनगर तक बाईपास को डबल लेन चौड़ीकरण निर्माण कार्य किये जाने, पौड़ी बस अड्डे से एजेंसी मोहल्ला एवं पौड़ी चुंगी से पौड़ी बस अड्डे तक 11 केवी विद्युत लाइन तथा 33 केवी उप संस्थान नर्सरी रोड़ श्रीनगर से नैथाणा पुल 33 केवी विद्युत लाइन को भूमिगत करने का कार्य किया जायेगा। श्रीनगर नगर निगम के अवस्थापना सुविधाओं के विकास हेतु धनराशि प्रदान की जायेगी।
मुख्यमंत्री धामी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आजाद भारत में पिछले 70 सालों में 55 से 60 साल तक लगातार एक पार्टी का शासन रहा, किन्तु देश की जनता के साथ गरीबी के साथ न्याय की बात नहीं हुई। कहा कि वर्ष 2014 से जब से मोदी जी की सरकार बनी है, उनके नेतृत्व में देश में लगातार विकास का पहिया आगे बढ़ा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की विकास की नीतियों के तर्ज पर ही उत्तराखंड में विकास चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। कहा कि अभी बरसात के समय में रोड़ में मलबा आ जा रहा है, रोड़ की रोड़ बह जा रही है, भूस्खलन हो जा रहा है। किन्तु जब विकास की बात होती है, तो तब बहुत सी परेशानियां आती है। उन्होंने मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ऑल वेदर रोड़ देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कहा कि कोई सोच भी नहीं सकता था कि पहाड़ों में रेल जायेगी, आज ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक 125 किलोमीटर रेल लाइन को पहंुचाने का जो कार्य किया जा रहा है, देश के प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया जा रहा है। कहा कि महिलाओं को चूला चलाने से कही बीमारियां हो जाती थी, उससे निजात दिलाने के लिए उज्जवला गैस योजना की सौगात महिलाओं की दी गई। कहा कि आज कहीं योजनाएं चलाई जा रहीे हैं चाहे जन धन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, आयुष्मान भारत योजना आदि कई योजनाएं है, जिनसे जनता सीधे लाभान्वित हो रही है। कहा कि हमारी सरकार ने भी कुछ संकल्प लिये हैं, प्रदेश के अन्दर तीन चीजों पर फोकस करेंगे, पहला जो भी हमारे समाने समस्या आती है, उसका सरलीकरण करेंगे, फिर समाधान कर निस्तारण करेंगे। कहा कि जनता एवं जनप्रतिनिधियों की समस्याओं की सुनवाई के लिए तहसील दिवसों की प्रक्रिया को पहले की तरह पुनः शुरू किया गया है। कहा कि समस्याओं के सरलीकरण, समाधान और निस्तारण हेतु सबके उत्तरदायित्व निर्धारित किये गये हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी प्रातः दस से लेकर 12 बजे तक अपने कार्यालय में बैठकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे और निस्तारण भी करेंगे। उन्होंने कहा कि जो कार्य जिस अधिकारी व कर्मचारी के स्तर का है, उसे हर हाल में वही निस्तारण करेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से युवाओं के लिए इस बार 22 से लेकर 24 हजार पदों पर भर्ती निकाली जा रही है। जिन्हें तय समय पर पूरा करना उनकी सरकार का प्रथम लक्ष्य भी है । उन्होंने कहा कि सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले समय में इन सभी पदों को शत-प्रतिशत भरा जाएगा। यही नहीं कोरोना काल के चलते सरकारी सेवाओं की अधिकतम आयु सीमा को पार करने वाले युवकों को एक साल का एक्सटेंशन दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के ऐसे युवा जो संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में प्री परीक्षा पास करते हैं उन्हें सरकार की ओर से 50 हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही सीडीएस व एनडीए की प्री परीक्षा पास करने वालों को आगे की तैयारी के लिए संसाधन मुहैया कराए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने चार धाम यात्रा शुरू नहीं होने को लेकर चिंता जताई। कहा कि चारधाम यात्रा शुरू नहीं होने को लेकर इससे जुड़े पर्यटन, परिवहन होटल आदि व्यवसायियों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने यात्रा पर्यटन होटल राफ्टिंग आदि व्यवसाय से जुड़े लोगों को 200 करोड़ की धनराशि बतौर राहत पैकेज के रूप में दी है। जिससे कि चार धाम यात्रा से जुड़े व्यवसायियों को डीबीटी के माध्यम से राहत पैकेज की धनराशि उनके खातों में पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस राहत पैकेज से अभी तक प्रदेश के 12 से 13 हजार लोग लाभान्वित भी किए जा चुके हैं। जबकि अवशेष लोगों को एक महीने के भीतर ही राहत पैकेज की धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री ने आजीविका के क्षेत्र से जुड़े स्वयं सहायता समूह ग्राम संगठन महिला मंगल दलों समेत क्लस्टर के आधार पर आजीविका चलाने वाले लोगों के लिए भी 119 करोड़ का राहत पैकेज से दिया है। उन्होंने कहा कि आजीविका के क्षेत्र से जुड़े संगठनों को सरकार की ओर से पांच लाख की धनराशि बिना ब्याज के मुहैया कराई जा रही है। वही प्रदेश सरकार की ओर से स्वास्थ्य के क्षेत्र में आशाओं, तकनीशियन, डॉक्टरों, उपकरणों आदि के लिए भी 205 करोड़ का राहत पैकेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि आशाओं की मानदेय संबंधी समस्याएं उनके संज्ञान में है शीघ्र ही आशाओं के मानदेय में वृद्धि की जाएगी। यही नहीं सभी आशाओं को स्वास्थ्य सेवाओं को अपडेट करने के लिए एक-एक टेबलेट फोन भी मुहैया कराए जाएंगे।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि द्वितीय विश्वयुद्ध के सैनिकों की विधवाओं को अब दस हजार की धनराशि बतौर मासिक पेंशन के रूप में उपलब्ध कराई जाएगी। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कोविड 19 से जान गवाने वाले लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कोविड से अपने माता पिता को खोने वाले बच्चों का भरण पोषण भी प्रदेश सरकार द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने इसके लिए वात्सल्य योजना लागू की है। यही नहीं प्रदेश में गरीबी से जीवन जीने वाली गर्भवती व धात्री महिलाओं के लिए भी सरकार ने महालक्ष्मी किट योजना लागू की है।
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि आज श्रीनगर में विशाल जनसैलाब ने इतिहास रच दिया है। कहा कि भारत सरकार ने अफगानिस्तान में लगभग 250 उत्तराखंड वासियों को वापस सुरक्षित लाया गया है। उन्होंने कहा कि ऑल वेदर रोड बनने से लोगों को सुगमता से पहाड़ों में पहुंचा रही है। कहां की भारी बारिश से बंद हो रही सड़कों को सरकार तत्परता दिखाते हुए जल्दी ही खोल रही है। जिससे आम जनमानस को परेशानियों का सामना न करना पड़ रहा है।
प्रदेश अध्यक्ष भाजपा श्री मदन कौशिक ने कहा कि श्रीनगर को नगर निगम बनाने से यहां भारत सरकार की बड़ी योजनाओं का लाभ मिलेगा। कहा कि 2017 से पूर्व विकास कार्य रुक गए थे, उन्हें वर्तमान सरकार अधूरे कार्यों को पूर्ण कर रही है। कहा की आज विकास की सारी संभावनाएं धरातल पर उतर रही है।

और पढ़े  पौड़ी- पांच वर्षों में गुलदार ने ले ली 27 की जान, हमले में 105 घायल, इस साल 5 की हुई मौत

Spread the love
  • Related Posts

    HALDWANI: राशन कार्डधारकों के लिए ई-केवाईसी कराने का आज आखिरी दिन, अब तक इतने लोगों ने पूरी की यह प्रक्रिया

    Spread the love

    Spread the love   नैनीताल जिले के राशन कार्ड धारकों पर संकट मंडरा रहा है। ई-केवाईसी की अंतिम तिथि आज है लेकिन अब तक 53 फीसदी ही इस प्रक्रिया को…


    Spread the love

    नैनीताल- जिले में संचालित होंगे 7 शिशु सदन, क्रैच केंद्रों से नौकरीपेशा महिलाओं को होगी सहूलियत

    Spread the love

    Spread the loveकामकाजी महिलाओं को बच्चों की देखभाल की चिंता नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि जिले में मिशन शक्ति समर्थ योजना के तहत सात क्रैच केंद्रों (शिशु सदन) के संचालन की…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *