कुख्यात गुड्डू मियां की आज शाम 5 बजकर 10 मिनट में कुछ अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.हत्या की कारणों का अभी ठीक तरह से खुलासा नही हुआ है| हत्या के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है| कभी भी कुछ भी घटना घट सकती है, पूरा मधुबनी थानाक्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है, बताते चलें कि आज शाम 5 बजकर 10 मिनट में मधुबनी थानाक्षेत्र के धोबिया टोला में कुख्यात गुड्डू मियां की 6 अपराधियों ने मिलकर हत्या कर दी | सूत्रों के मुताबिक हत्या से कुछ देर पहले गुड्डू मियां के मोबाइल पर किसी ने फोन कर गुड्डू मियां को मंझली चौक पर बुलाया, उसके बाद गुड्डू मियां तय समयानुसार अपनी काले रंग की स्कॉर्पियो से धोबिया टोला होते हुए मंझली चौक के तरफ जा रहा था| लेकिन चौक से कुछ दूरी पहले तीन मोटरसाइकिल सवार 6 अपराधी घात लगाए गुड्डू मियां का इंतजार कर रहे थे.जैसे ही गुड्डू मियां की स्कॉर्पियो पर इन अपराधियों की नजर पड़ी तो गुड्डू मियां को रुकने का इशारा किया.गुड्डू मियां ने अपनी स्कॉर्पियो रोक दी | स्कॉर्पियो के रुकते ही 6 हथियारबंद अपराधियों ने गुड्डू मियां को जबरन गाड़ी से खींच कर उतारा और ताबड़तोड़ गोली चलना शुरू कर दिया| गुड्डू मियां अपनी जान बचाने के लिये भागने लगा, लेकिन गुड्डू मियां को गोली लगने के कारण 100 मीटर तक दौड़ते हुए गिर गया| अपराधी गुड्डू मियां के गिरते ही उनके पीठ पर तीन गोली मारी और फरार हो गए.हत्या की खबर लगते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.घटना की सूचना मिलते ही मधुबनी टीओपी सहित वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है|
पुलिस को लोगों का काफी आक्रोश झेलना पड़ा.परिजनों ने गुड्डू मियां के शव को लेकर पूरा सड़क जाम कर तोड़फोड़ शुरू कर दिया, गुड्डू मियां के समर्थक ने कई बसों सहित गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया.परिजनों ने पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाते हुए,अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग पर डटे हुए है| खबर लिखने तक गुड्डू मियां का पोस्टमार्टम नही किया जा सका है, कोई अप्रिय घटना न ही इसे देखते हुए पूरा मधुबनी थानाक्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है| पुलिस गुड्डू मिया के हत्यारे को खोजने में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है| खबर लिखने तक किसी की भी गिरफ्तारी नही हुई है|