
पूर्णिया भाजपा जिला कमिटी के द्वारा कसबा भाजपा नगर अध्यक्ष सीमा मांझी को बनाने पर कसबा भाजपा खेमा में खुशी का माहौल है।इस संबंध में नवनिर्वाचित अध्यक्ष सीमा मांझी ने कहा कि जिस माहौल में मुझे अध्यक्ष पद का भार मिला है उसे मैं ईमानदारी से निभाउंगी।नगर भाजपा के संगठन को कभी भी टुटने नहीं दूंगी। सीमा मांझी के अध्यक्ष बनने पर राजु प्रसाद साह,बिजय अग्रवाल, कैलाश चन्द्र साह, अनिल चौरसिया,राजेश प्रसाद साह,राजेश पंजियार,विनोद साह, सुलोचना देवी,मीरा झा,शंकर यादव, गोपाल प्रसाद साह,अवधेश यादव,पवन कुमार आदि ने शुभकामना दिया है। ,