कोरोना काल में इंसान की सांसों की डोर के साथ रिश्तों के धागे भी टूट रहे हैं। कोविड मरीजों के भर्ती कराने के बाद परिजन उसकी मौत होने पर शवों को लावारिस छोड़कर जा रहे हैं। ऐसे में पुलिस उनका अंतिम संस्कार कर क्रिया कर्म करा रही है।
कोरोना संक्रमण के चलते अस्पतालों में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। कई ऐसे मामले भी हैं, जिनमें कोविड मरीजों को परिजन लावारिस बताकर उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती करा रहे हैं। ऐसे में मौत हो जाने के बाद शव लेेने भी नहीं आ रहे हैं।
मोर्चरी में लगातार बढ़ रही कोविड संक्रमित शवों की संख्या को देखते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने उनके अंतिम संस्कार का जिम्मा उठाया है। नगर कोतवाली पुलिस ने मोर्चरी में रखे पांच शवों को एसडीआरएफ की टीम के मिलकर कनखल स्थित श्मशान घाट में ले जाकर अंतिम संस्कार किया। पुलिस ने पहले तो इन शवों की शिनाख्त कराने की कोशिश की। मगर जब सफलता नहीं मिली तो संक्रमण न फैले, इसलिए शवों का अंतिम संस्कार कराया।
