तहसील माधौगढ थाना के अन्तर्गत वार्ड नंबर 9 मोहल्ला विजय नगर कौशलकुमार गुप्ता उम्र 25 वर्ष s/o: कैलाश नारायण गुप्ता बरा एमपी लहार का निवासी था कौशल कुमार गुप्ता अपने जीजा के यहां दुकान पर काम करता था सूत्रों के मुताबिक बताया गया कि रात्रि मे ही फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली कौशल कुमार गुप्ता करीबन 1 वर्ष से अपने जीज कल्लू कुमार तरसोलिया s/o: मंगली प्रसाद तरसोलिया के यहां माधौगढ़ मे चाऊमीन बर्गर चार्ट का काम किया करता था 4 तारीख रात्रि अज्ञात कारण बस कौशल कुमार गुप्ता पखे के कडे से लटककर फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली सुबह जब रिश्तेदारों ने देखा कि अभी कौशल कुमार बाहर नहीं निकले जब अंदर का गेट खुला तीसरी मंजिल पर लटका हुआ शव मिला को देखकर परिजन घबराहा गये तुरंत घटना की सूचना कोतवाली माधौगढ़ को दी मौके पर प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ पहुंचकर पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया पुलिस जुटी जांच में
जालौन : अज्ञात कारणों के चलते 25 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी
