आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया नें चम्पावत दौरा किया साथ ही विजय शंखनाद यात्रा कार्यक्रम के तहत चम्पावत से टनकपुर, तक शंखनाद यात्रा निकाली तथा टनकपुर में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया वही प्रेस वार्ता में दिनेश मोहनिया नें विधानसभा प्रत्याशी को लेकर रास्ता साफ करते हुए कहा उत्तराखंड में जितने भी विधानसभा प्रभारी है वो ही विधानसभा प्रत्याशी के उम्मीदवार होंगे उनके इस बयान से साफ जाहिर हो गया है की 55 विधानसभा चम्पावत से उन्होंने मदन सिंह महर को विधानसभा प्रत्याशी चुना है प्रेस वार्ता के बाद बनबसा में प्रदेश प्रवक्ता, विधानसभा प्रभारी,एवं कार्यकर्त्ताओ के साथ मिलकर विशाल रोड शो किया जिसके बाद वो खटीमा के लिए रवाना हो गए
चम्पावत / टनकपुर : प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया नें किया ऐलान….
