देहरादून में भी ब्लैक फंगस ने दस्तक दे दी है। शुक्रवार को शहर के बड़े निजी अस्पताल में ब्लैक फंगस के एक मरीज की पुष्टि हुई है। दूसरे मरीज को अभी संदिग्ध माना जा रहा है।
इसी तरह एक सरकारी अस्पताल में भी ब्लैक फंगस का एक संदिग्ध मरीज भर्ती हुआ है। कुछ देर में अस्पताल प्रशासन द्वारा अधिकारिक बयान जारी किया जाएगा, जिसके बाद अस्पताल का नाम और मरीज के बारे में असल स्थिति से अवगत कराया जाएगा।
कोविड संक्रमण को मात देने वालों के लिए अब एक नया दुश्मन पैदा हो गया है। काला फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) स्वस्थ हो चुके कोविड संक्रमितों की आंखों की रोशनी छीन रहा है।