महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के बीच अब म्यूकॉरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस का खतरा बढ़ रहा है। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि राज्य में म्यूकॉरमाइकोसिस की वजह से कोरोना संक्रमण से ठीक हुए कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई है और ऐसे 200 मरीजों का इलाज चल रहा है
विशेषज्ञों के अनुसार;ब्लैक फंगस या म्यूकॉरमाइकोसिस एक गंभीर बीमारी है, लेकिन यह कोई नई बीमारी नहीं है। इस बीमारी की वजह से नाक, कान और गले के अलावा शरीर के अन्य अंगों को भी नुकसान पहुंचता है। यह बीमारी इम्यूनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने की वजह से होती है।
कोरोना वायरस जहां तबाही की ओर ले जा रहा है वही ब्लैक फंगस ने दस्तक दे दी है 8 मरीजों की मौत
