प्राचार्य डॉ. जितेंद्र कुमार नेगी ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान महामारी के दौर में स्वस्थ रहना सबसे बड़ी चुनौती है व नशा करने वाला व्यक्ति स्वस्थ नहीं रह सकता है। उन्होंने कहा कि धूम्रपान, तम्बाकू, शराब या अन्य प्रकार का नशा करने से शरीर खोखला बन जाता है। नशा व्यक्ति के शरीर में फेफड़े, लीवर व हार्ट को धीरे- धीरे नुकसान पहुंचता है। कोविड़ से संक्रमण भी ऐसे ब्यक्तियों पर प्रमुखता से हो रहा है जिनके फेफड़े, हार्ट व लीवर कमजोर हैं। प्राचार्य नेगी ने छात्रों व युवाओं से हर प्रकार के नशे से दूर रहने की अपील की।
इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय दोषापानी चौखुटा, नैनीताल से डॉ. एम. सी. आर्य, राठ महाविद्यालय से डॉ. राजीव दुबे, डॉ. अखिलेश सिंह, डॉ. देवकृष्ण ने व्याख्यान दिया।