
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा आज से शुरू हो गई हैं.वही बीकापुर भारतीय इंटर कॉलेज में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा कोविड 19 प्रोटोकॉल को देखते हुए दो पालियों में आयोजित की जा रही है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद अयोध्या जिले में 122 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें जोनल मजिस्ट्रेट से लेकर विभाग के चयनित पदाधिकारी व कर्मचारी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में आयोजित की जा रही हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। हर 1 घंटे बाद इमरजेंसी में आयोजित की जा रही परीक्षा केंद्रों की देखभाल करने के लिए उड़नदस्ता का एक प्रतिनिधिमंडल विद्यालयों में आकस्मिक चेकिंग भी कर रहा है। हाई स्कूल इंटर की परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के आधार पर ही विद्यालय में प्रवेश करने दिया जा रहा है।दरसअल अयोध्या जनपद में 122 केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा चल रही है।दो पालियों में परीक्षा हो रही। करीब 77741 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे।तो वही हाई स्कूल में 40544 छात्र व इंटर में 37197 छात्र परीक्षा। सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए।