चैत्र पूर्णिमा के साथ ही कुम्भ का अंतिम शाही स्नान गुरु मूर्तियों के साथ संपन्न हुवा। इस अवसर पर कुम्भ मेलाधिकारी दीपक रावत, कुम्भ पुलिस मेला अधिकारी संजय गुंज्याल, जूना अखाड़े के अंतराष्ट्रीय संरक्षक हरिगिरि जी महाराज, जूना अखाड़े के अंतराष्ट्रीय सभापति प्रेम गिरि जी महाराज का सभी श्रद्धालुओं को सानिध्य प्राप्त हुवा।* हिमालयनपीठाधीश्वरस्वामीवीरेंद्रानंदगिरि_जी महाराज #महामंडलेश्वर श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के साथ त्रिपुरा के महामहिम श्री रमेश बैस जी की छोटी बहन उमा जी व अनेक भक्तों को गंगा जी में आस्था की डुबकी लगाने का अवसर प्राप्त हुआ। सभी ने मां गंगा से प्रार्थना की विश्व से कोरोना शीघ्र समाप्त हो।
उत्तराखंड हरिद्वार: मां गंगा से प्रार्थना की विश्व से कोरोना शीघ्र समाप्त हो और इसके साथ ही समाप्त हुआ महा कुंभ का अंतिम स्नान
