
कोरोना होम आइसोलेशन मरीजों के लिए उत्तराखंड सरकार ने पहल की है, जिसके अंतर्गत टेलीमेडिसिन सेवा के माध्यम से home isolation में अब घर बैठे ही चिकित्सकों से स्वास्थ्य संबंधी परामर्श ले सकते हैं। मरीज सुबह 9 से शाम 6 बजे तक www.esanjeevaniopd.in पोर्टल पर अथवा टोल फ्री नंबर 104 या esanjeevani mobile application पर चिकित्सक से सलाह ले सकते हैं। यह सुविधा निशुल्क है।
Covid 19 patients under home isolation can consult doctors at www.esanjeevaniopd.in or call 104 . Patients can also download esanjeevani mobile application . This facility is without any charges.