गुरुवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 6251 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 2207 ,हरिद्वार से 1163, नैनीताल जिले से 673, उधमसिंह नगर से 827 ,पौडी से 253 , टिहरी से 163, चंपावत से 157, पिथौरागढ़ से 33, अल्मोड़ा 198, बागेश्वर से 107 , चमोली से 125 , रुद्रप्रयाग से 150 ,उत्तरकाशी से 195 सैंपल पॉजिटिव मिला हैं।
जबकि राज्य में आज 85 मरीजों की मौत हुई।
जबकि 3129 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।
उत्तराखंड : प्रदेश में कोरोना का आतंक आज आये 6251 नए मामले.
