उत्तराखंड / चमोली : भाजपा की मंडल कार्यसमिति की बैठक

Spread the love

आज भाजपा मंडल कार्यसमिति नारायणबगड़ की आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर ब्लाक सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें भाजपा से जुड़े कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भाग लिया।

मंडल अध्यक्ष एम एन चंदोला की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मंडल प्रभारी नन्दी कुनियाल और मंडल प्रवासी राकेश जोशी भी मौजूद थे।

आजकल विधानसभा चुनावों के ऐन सिर पर होने के चलते राजनीतिक दलों की जनता को लुभाने के लिए लगातार बैठकों और राजनीतिक गतिविधियों का दौर जारी है।तो राज्य में सत्तासीन भाजपा आखिर क्यों पीछे रह सकती है।इसी के चलते इन दिनों भाजपा भी राज्य व केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए अपने पदाधिकारियों और कार्यकताओं की बैठकें कर उन्हें आगामी विधानसभा चुनावों के लिए दिशा निर्देश जारी कर रही है।

ब्लाक सभागार में आयोजित बैठक में आज कार्यकर्ताओं में आक्रोश भी दिखाई दिए।जब उन्होंने विधायक मुन्नी देवी शाह पर पार्टी कार्यकर्ताओं की अनदेखी करने के आरोप लगाए। कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनके द्वारा जन समस्याओं का समाधान किया जाना ही पार्टी का जनाधार बढ़ाने में सहायक होता है।और आगामी विधानसभा चुनावों में वे लोग किसी भी पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट मांगने के लिए जब जनता के बीच जायेंगे तो उनके पास जनप्रतिनिधि द्वारा किए विकास कार्यों के आंकड़े होने चाहिए।इस पर विधायक ने कहा कि सब विकास कार्यों के शासनादेश सभी कार्यकर्ताओं के पास पहुंचा दिए जायेंगे। जिसके उनकी परेशानी हल हो जाएगी।

इस बीच बैठक में राज्य और केंद्र सरकार के द्वारा किए गए विभिन्न विकास कार्यों के विवरण दिया गया।और इसी के साथ आज एक दर्जन से भी अधिक जनप्रतिनिधि और लोग भाजपा में शामिल भी हुए।और अंत में सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए गए कि आगामी विधानसभा चुनावों के लिए सभी कमर कस ले।

और पढ़े  हल्द्वानी: अफ्रीकी नागरिक ने कोतवाली पुलिस को छकाया,खुद को घिरा देख भागने लगा अफ्रीकी नागरिक

Spread the love
  • Related Posts

    पिथौरागढ़ सड़क हादसा- सड़क हादसे पर PM ने जताया दुख, केंद्र और राज्य सरकार ने किया मुआवजे का एलान

    Spread the love

    Spread the love पिथौरागढ़-थल मोटर मार्ग पर मुवानी के समीप मैक्स अनियंत्रित होकर 150 फीट गहरी खाई में गिरकर बरसाती नाले में समा गई। हादसे में आठ यात्रियों की मौत…


    Spread the love

    पिथौरागढ़ दर्दनाक हादसा: नाले में समा गई 8 जिंदगियां,दर्दनाक हादसे का ये कारण आया सामने..

    Spread the love

    Spread the love   पिथौरागढ़ में हुए दर्दनाक हादसे ने सबको झकझोर दिया। सवारियों से भरी मैक्स अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी और बरसाती नाले में समा गई।…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *