उत्तराखंड / चमोली: बाजरों में लॉकडाउन का उलंघन करने वालों का पुलिस ने काटा चालान।

Spread the love

कोरोना महामारी से जनता की सुरक्षा के यध्यननजर राज्य में एक हफ्ते के लिए पुनः लॉकडाउन को कुछ ढीलों के साथ लागू किया गया है। जिसमें परचून की दुकानों के साथ ही आवश्यक सेवाओं के उपक्रमों को नियत समय तक खोलने और आम जनता को सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।

जहां पहाडों में पिछले माह कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा था जिस कारण यहां भय का वातावरण बन गया था।शासन प्रशासन को सुरक्षा की दृष्टि से बहुत से गांवों को कंटेनमेंट जोन बनाने पड़ गये थे।जिसका फायदा यह हुआ कि आज कोरोना संक्रमितों की तादाद कम हो गई है।

परंतु इसके बाबजूद भी सीमित समय के लिए खुल रहे बैंकों, सरकारी उपक्रमों और दुकानों के बाहर लोगों की शोसल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करती हुई भीड़ आये दिन देखने को मिल रही हैंं।कारण यह है कि आम लोगों में सब्र की कमी है।

लगातार लॉकडाउन के कारण ग्रामीण इलाकों से वाहनों का सीमित तौर पर यातायात के लिए संचालित होना भी हर कहीं बेसब्र भीड़ का सबब भी है।लोगों को घर वापस लोटने की मजबरी भी है।इसको देखते हुए यहां सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि शासन प्रशासन ग्रामीण इलाकों में मोबाइल एटीएम वैन संचालित करे तो बाजारों में इस तरह की अनावश्यक भीड़ होने से बचा जा सकता है।

आज बाजारों में पुलिस ने दुकानों में बेतरतीब भीड़ का चालान काटने के बाद चोकी प्रभारी विनोद चौरसिया ने लोगों,वाहन चालकों व दुकानदारों से अपील की कि कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकार की गाइडलाइंसों का पालन अवश्य करें ताकि पुलिस प्रशासन को भी जनता का अनावश्यक चालान करने की जरूरत नहीं पडेगी।

और पढ़े  उत्तराखंड पंचायत चुनाव:- हाईकोर्ट के आदेश से कई प्रत्याशियों की अटकीं सांसें..ब निर्वाचन आयोग पर निगाहें

Spread the love
  • Related Posts

    पिथौरागढ़ सड़क हादसा- सड़क हादसे पर PM ने जताया दुख, केंद्र और राज्य सरकार ने किया मुआवजे का एलान

    Spread the love

    Spread the love पिथौरागढ़-थल मोटर मार्ग पर मुवानी के समीप मैक्स अनियंत्रित होकर 150 फीट गहरी खाई में गिरकर बरसाती नाले में समा गई। हादसे में आठ यात्रियों की मौत…


    Spread the love

    पिथौरागढ़ दर्दनाक हादसा: नाले में समा गई 8 जिंदगियां,दर्दनाक हादसे का ये कारण आया सामने..

    Spread the love

    Spread the love   पिथौरागढ़ में हुए दर्दनाक हादसे ने सबको झकझोर दिया। सवारियों से भरी मैक्स अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी और बरसाती नाले में समा गई।…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *