अयोध्या : सरयू किनारे आबकारी विभाग ने छापा मार कच्ची शराब कारोबार का किया भंडाफोड़..

Spread the love

जहा प्रदेश मे एक तरफ विधानसभा चुनाव करीब आने के चलते पूरे प्रदेश मे राजनैतिक सरगर्मिया दिनों दिन तेज होती जा रही हैं तो वही दूसरी तरफ चुनाव मे इस्तेमाल के लिए अवैध रूप से कच्ची शराब कारोबारियों की भी अवैध रूप से चलने वाली भट्टिया भी तेजी के साथ धधकना शुरू हो गयी हैं किन्तु आबकारी विभाग भी हाथ पर हाथ नहीं धर के बैठा वह भी अपनी सतर्कता पूर्वक पूरी चौकसी बरतें हुए हैं जिसका परिणाम भी दिखा और जैसे ही सटीक जानकारी मिली वैसे ही संयुक्त आबकारी आयुक्त लखनऊ जोन के निर्देशन मे उप आबकारी आयुक्त अयोध्या प्रभार सेवालाल उत्तम एवं उप आबकारी आयुक्त देवीपाटन प्रभार के पर्वेक्षण मे जिला आबकारी अधिकारी अतुल चंद्र द्विवेदी, जिला आबकारी अधिकारी उमेश चंद्र पाण्डेय के निर्देशन मे दोनों जनपदों के संयुक्त निरीक्षकगणो व दोनों जनपदों के आबकारी विभाग के कर्मचारियों की टीम के द्वारा ग्राम जैतपुर मडना थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा सरयू नदी के किनारे मांझा क्षेत्र मे जबरदस्त छापा मार के भारी मात्रा मे निर्मित शराब भट्टियों को नष्ट करते हुए 900 किलोग्राम लहंन व 400 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया, छापा मरने गयी आबकारी टीम को इस अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ करने के लिए बड़ी मशक्क्त करनी पड़ी, टीम सरयू नदी को स्टीमर व नाव से पार कर करने के बाद ट्रैक्टर से किसी तरह से अवैध कच्ची शराब का निर्माण हो रहे स्थान पर पहुंची जिसकी भनक शायद पहले ही अवैध शराब के कारोबारियों को लग गयी जिसके चलते ये सभी तो फरार हो गए किन्तु भारी मात्रा मे कच्ची शराब बनाने मे उपयोग हो रहे उपकरणों,भट्टियों, ड्रामो, पाइप इत्यादीं को नष्ट कर दिया गया, आबकारी विभाग की इस छापा मार टीम मे प्रमुख रूप से अरविन्द राम आबकारी निरिक्षण प्रवर्तन – 2, हरीश कृष्णन – आबकारी निरिक्षण सदर अयोध्या, जय प्रकाश सिँह – आबकारी निरीक्षक सोहावल अयोध्या, संजय कुमार पाण्डेय – आबकारी निरीक्षक रुदौली अयोध्या, अरुण सिंह आबकारी निरीक्षक तरबगंज गोण्डा, सतेंद्र सिंह आबकारी निरीक्षक मनकापुर गोण्डा, प्रदीप भारती आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन गोण्डा व दोनों जनपदों के आबकारी विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से सफलता मिली !

और पढ़े  अयोध्या: आज गुरु पूर्णिमा पर सरयू तट पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब, मठ-मंदिरों में गुरु का आशीर्वाद ले रहे श्रद्धालु

Spread the love
  • Related Posts

    अयोध्या-  सिद्ध पीठ हनुमत निवास में 10 दिवसीय अखंड रामायण और हनुमान चालीसा पाठ का भव्य समापन

    Spread the love

    Spread the love राम मंदिर निर्माण की मन्नत पूर्ण होने पर दक्षिण भारत से आईं महिलाओं ने किया आयोजन     सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा 10 दिवसीय…


    Spread the love

    अयोध्या: कानपुर से ई रिक्शा चलाकर अयोध्या पहुंचे 3 चोर, सोने-चांदी के जेवर समेत लाखों का माल उड़ाया, पुलिस ने धर दबोचा

    Spread the love

    Spread the love   पुलिस ने अयोध्या जिले के बाबा बाजार व रुदौली थाना क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा किया है। इसमें चोरों के अंतर जनपदीय गिरोह के सदस्यों…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *