अयोध्या दिव्य दीपोत्सव :- रामनगरी में 11 झांकि दिलाएंगी रामायण काल की याद, शिवलिंग होगा आकर्षण का केंद्र ।

Spread the love

अयोध्या दिव्य दीपोत्सव 2021 की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। इस समय राम की पैड़ी घाट से लेकर अयोध्या के विभिन्न हिस्सों में कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए कलाकार जुटे हुए हैं। दीपोत्सव कार्यक्रम में 11 झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी, जिनमें रामायणकालीन विभिन्न दृश्यों को जनता के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। इसमें राम दरबार, पुष्पक विमान से भगवान राम की अयोध्या वापसी, भगवान बाल्मीकि की कुटी, अशोक वाटिका, हनुमान द्वारा लंका दहन और अन्य दृश्य दिखाए जाएंगे।
भगवान राम के जीवन से जुड़े दृश्यों को दिखाने के लिए श्रीप्रमोद वन बिहारी विहारिणीजू रामलीला मंडल कमेटी के लगभग 21 सदस्य रामायण के विभिन्न किरदारों को निभा रहे हैं। रामलीला कमेटी के संस्थापक नवल किशोर पांडेय ने अमर उजाला को बताया कि वे पिछले 40 वर्षों से देश के विभिन्न हिस्सों में रामलीला का मंचन कर रहे हैं। अयोध्या दिव्य दीपोत्सव कार्यक्रम के लिए उनके कलाकारों को लगभग एक हफ्ते से प्रतिदिन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अब सभी कलाकार अपने रामायणकालीन किरदारों को निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं।
झांकियों में भगवान शिव का एक रूप माना जाना वाला शिवलिंग भी होगा, जिसे भगवान राम ने समुद्र पार करने के पूर्व समुद्र तट पर स्थापित किया था। इसे एक विशेष झांकी के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। शिवलिंग को अंतिम रूप देते हुए कलाकार प्रदीप व्याहुत ने बताया कि जब से अयोध्या दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत हुई है, तब से वे हर वर्ष शिवलिंग को अंतिम रूप देने का कार्य वे करते आ रहे हैं। एक झांकी को तैयार करने के लिए लगभग 15 दिन का समय लगता है। उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्हें बहुत सावधानी से काम करने की जरूरत होती है। इन मूर्तियों को अंतिम रूप देने के लिए केवल कला की जानकारी होना ही नहीं, बल्कि इनके लिए भाव और समर्पण की भी जरूरत होती है जो इन कलाकारों की कोशिश में दिखाई पड़ रहा है।

और पढ़े  यमुना एक्सप्रेस-वे दर्दनाक हादसा-: आग बुझी तो मिले कंकाल, 17 बैग में भरकर पोस्टमार्टम के लिए लाए गए शरीर के हिस्से

झांकियों को अंतिम रूप देने का कार्य अयोध्या के साकेत डिग्री कॉलेज में किया जा रहा है। बताया गया है कि झांकियां इस कॉलेज से निकलकर अयोध्या की विभिन्न गलियों से होते हुए राम की पैड़ी घाट पर ले जाई जाएंगी, जहां पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।


Spread the love
  • Related Posts

    यमुना एक्सप्रेस-वे दर्दनाक हादसा-: आग बुझी तो मिले कंकाल, 17 बैग में भरकर पोस्टमार्टम के लिए लाए गए शरीर के हिस्से

    Spread the love

    Spread the loveमथुरा के बलदेव में यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार तड़के हुए हादसे के बाद का मंजर डरावना है। घने कोहरे में एक के बाद एक टकराने से सात बसों…


    Spread the love

    PM मोदी 25 को करेंगे राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण, 2 हजार वाहनों की पार्किंग बड़ी चुनौती

    Spread the love

    Spread the loveराजधानी लखनऊ में बसंतकुंज योजना में नवनिर्मित राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण में दो हजार से अधिक बसों और कारों के आने का अनुमान है। इनके लिए पार्किंग…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *