
देश भर से करीब 70 मेयर पहुंच रहे अयोध्या। यूपी के अतरिक्त मध्यप्रदेश गुजरात महाराष्ट्र बिहार पंजाब राजस्थान केरल हरियाणा बंगाल तमिलनाडु उड़ीसा समेत कई राज्यों के मेयर पहुंच रहे है अयोध्या।
अखिल भारतीय महापौर परिषद की 111वी बैठक अयोध्या मे। अयोध्या पहुंचने वाले सभी आगंतुक महापौर करेंगे सरयू स्नान श्री रामलला और हनुमानगढ़ी का दर्शन। देश भर से करीब 70 मेयर पहुंच रहे अयोध्या। यूपी के अतरिक्त मध्यप्रदेश गुजरात महाराष्ट्र बिहार पंजाब राजस्थान केरल हरियाणा बंगाल तमिलनाडु उड़ीसा समेत कई राज्यों के मेयर पहुंच रहे है अयोध्या। आगामी 12 व 13 सितंबर को महापौर परिषद की होगी बैठक। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन की अध्यक्षता मे होगी अखिल भारतीय महापौर परिषद की दो दिवसीय बैठक की शुरुआत। भगवान राम के जीवन काल से संबंधित संपूर्ण देश में स्थापित चिन्हों और स्मृतियों के अलावा उन स्थानों को चिन्हित कर उनके सर्वांगीण विकास की रूपरेखा तैयार की जाएगी तथा नगर निगम के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों के विकास पर होगी अन्य भी चर्चा। हिन्दुस्तान भर से आने वाले सभी महापौरो की अयोध्या नगर निगम के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय करेंगे मेजबानी। प्रेसवार्ता कर महापौर ऋषिकेश उपाध्याय के साथ नगर आयुक्त विशाल सिंह ने दी जानकारी।