किसान समस्याओं को लेकर सपा नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद में प्रदेश योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।वही अवधेश प्रसाद ने कहा हैं, आज सांड़ किसानों की फसलों को खा रहे है, बर्बाद कर रहे हैं, तो वहीं लोग साँड़ों के हमले से चोटहिल हो रहे हैं, जिसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है, उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर 26 अक्टूबर को शहर के गांधी पार्क में सत्याग्रह करेंगे। वहीं दूसरी ओर उन्होंने मांग किया है कि सांड़ के हमले में जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
सपा नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर साधा निशाना ।
