सनातन धर्म कभी धन से उत्पन्न नहीं हुआ। वह ज्ञान से उत्पन्न हुआ – श्री सतगुरु रितेश्वर जी महाराज.

Spread the love

वृंदावन से अयोध्या पहुंचे श्री आनंदम धाम ट्रस्ट के श्री सतगुरु रितेश्वर जी महाराज ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरी की मौत पर कहा कि महंत नरेन्द्र गिरी की अगर हत्या निकलती है. तो गद्दी व सम्पत्ति विवाद और अगर आत्महत्या निकली है तो ब्लैकमेलिंग। वह उस तनाव को या ब्लैक मेल को सहन नहीं कर सके। दोनो अवस्था में सनातन धर्म की हानि होगी। अगर इसका जवाब हम सही तरीके से नहीं दे पाए।उन्होने कहा कि इसका जवाब यहीं है कि सनातन धर्म कभी धन से उत्पन्न नहीं हुआ। वह ज्ञान से हुआ। गद्दी, सम्पत्ति, पीठ के लिए सतयुग से लेकर कलियुग तक इस तरह की घटनाए होती रही है। इससे सनातन धर्म मजबूत होगा। लोग यह समझ पायेंगे कि सत्ता, धन ही धर्म नहीं बल्कि अध्यात्मिक उन्नति का नाम धर्म है। आने वाली पीढ़ियों को यह बताना होगा। धार्मिक पीठ की यह जिम्मदारी होती है। कि लोगो का तनाव को कम करना। अगर यह आत्महत्या आती है तो लोग यह पूछेंगे कि इतनी उच्च धार्मिक गद्दी पर बैठे श्रेष्ठ ने आत्महत्या कर ली तो उसे कैसा तनाव। इसकी व्याख्या इतनी जल्दी नहीं हो सकती है। हाईस्कूल की शिक्षा दो साल में ग्रहण की जाती है। आध्यत्मिक शिक्षा दो तीन महीने में नहीं हो सकती है। गुरुकुल में यह शिक्षा प्रदान की जाती है। पहले साढ़े तीन लाख गुरुकुल थे अब वह 100 की संख्या में ही बचे है.उन्होने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह समान नागरिक संहिता बनाये। धर्म व जाति के आधार पर भेदभाव नहीं किया जायेगा। सबके लिए एक कानून। वैदिक सनातन परम्परा को शिक्षा में डालना होगा। अकबर महान नहीं बल्कि शिवाजी के विषय में rc को जानकारी देनी होगी। रामराज्य वह है कि जहां पर निःशुल्क शिक्षा, चिकित्सा व न्याय मिले। अगर स्वीजरलैण्ड में यह मिलता है तो वहां रामराज्य है। जहां राममंदिर का निर्णय आने पर 492 वर्ष लग जाये वहां कैसा रामराज्य। राममंदिर निर्माण का भारत ही नहीं पूरे विश्व पर इसका व्यापक असर पड़ेगा।

और पढ़े  अयोध्या: अयोध्या धाम में सबसे बड़ी धर्मशाला का होगा निर्माण, आधुनिक सुविधाओं से होगी युक्त

Spread the love
  • Related Posts

    शाहजहांपुर: गोदाम में चोरी करने के बाद सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी ले गए चोर

    Spread the love

    Spread the love     नेशनल हाईवे पर चौक कोतवाली इलाके के गांव मौजमपुर के पास ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट से संबद्ध इंस्टाकार्ट के गोदाम से चोरों ने शटर काटकर…


    Spread the love

    किसान को मिला खेत में घड़ा, लोगों को लगा अंदर होगा खजाना, फिर मिली ऐसी चीज कि सब हो गए दंग

    Spread the love

    Spread the love     उत्तरप्रदेश के बदायूं जिले के असरासी गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक किसान के खेत में खुदाई के दौरान एक बड़ा और…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *