लालकुआं पुलिस व एस.ओ.जी टीम की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियारों की बड़ी खेप के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

Spread the love

*थाना लालकुआं पुलिस व एस.ओ.जी टीम ने अवैध हथियारों की बड़ी खेप के साथ दो तस्करों को सुभाष नगर बैरियर लालकुआं से किया गिरफ्तार*

*1 FIR NO-* 228/21 व 229/21
*2 धारा-* 25 आयुध अधिनियम
*3 दिनांक घटना-* 07/07/2021
*4 दिनांक सूचना-* 08/07/2021
*5 घटनास्थल-* सुभाष नगर बैरियर थाना लालकुआं जनपद नैनीताल

*घटना का संक्षिप्त विवरण*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया नैनीताल के आदेशो के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल के दिशा-निर्देशन, क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के नेतृत्व में कल दिनांक 07 जुलाई 2021 को पुलिस को मिली अवैध हथियारों की तस्करी सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक अजेंद्र प्रसाद सहित थाना/एसओजी पुलिस टीम द्वारा सुभाष नगर बैरियर लालकुआं मैं सरहदी जनपद उधम सिंह नगर के किच्छा से आने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की गई। *पुलिस चेकिंग के दौरान वाहन संख्या DL3CAC-8442 (Tata sumo) को सघनता से सघनता से चेक किया गया तो चालक सीट पर बैठे व्यक्ति निवासी औरंगाबाद थाना पटियाली जिला कासगंज, उत्तर-प्रदेश के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए तथा वाहन में बैठे दूसरे व्यक्ति निवासी ग्राम बरईपुर थाना पटियाली जिला कासगंज उत्तर प्रदेश के पास मिले बैग से 07 पिस्टल मय मैगजीन व एक अतिरिक्त मैगजीन बरामद हुई।*
पुलिस पूछताछ पर उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि यह अवैध असलाह हमने भरगेंन पटियाली कासगंज उत्तर प्रदेश से खरीद कर लाए हैं जिसे हम हल्द्वानी में अमित नाम के व्यक्ति को बेचने के लिए जा रहे थे। अमित पहले भी हमसे मिलने कासगंज आया था। दोनों अभियुक्त गणों के कब्जे से मिले अवैध असलाह के आधार पर पुलिस द्वारा उन्हें हिरासत में लेकर दोनों अभियुक्त गणों के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में क्रमश: एफ.आई.आर. नंबर-228/21 व 229/21 धारा-25 आयुध अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा हथियारों की तस्करी में संलिप्त वाहन टाटा सूमो को मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया है।
दोनों अभियुक्त गणों को आज दिनांक 8 जुलाई 2021 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत भेजा गया।
उक्त घटना का अनावरण आज दिनांक 08/07/2021 को श्री देवेंद्र पिंचा पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल द्वारा पुलिस बहुद्देशीय भवन हल्द्वानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया गया।
*गिरफ्तारी पुलिस टीम में*
1 श्री संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं (नेतृत्व)
2 उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद
3 आरक्षी अनिल कुमार
4 आरक्षी सतनाम सिंह
*एस.ओ.जी. टीम*
1 HCP दीपक अरोड़ा
2 आरक्षी वीरेंद्र चौहान
3 आरक्षी जितेंद्र चौहान
4 आरक्षी कुंदन कठायत
5 आरक्षी त्रिलोक रौतेला
6 आरक्षी चंदन नेगी

और पढ़े  हरिद्वार: 12 दिन में हरिद्वार पहुंचे 3.56 करोड़ कांवड़ यात्री, दून में देखें कप्तान ने कैसे संभाला मोर्चा

Spread the love
  • Related Posts

    मोटाहल्दु: गौला नदी में डूबने से 2 छात्रों की मौत, शव बरामद, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

    Spread the love

    Spread the love   गौला नदी में नहाने गए कक्षा 9वीं और कक्षा 10वीं के दो छात्र मंगलवार की रात डूब गए। बुधवार की सुबह दोनों का शव पांच घंटे…


    Spread the love

    कांवड़ यात्रा: 4 करोड़ से ज्यादा ‘भोले’ पहुंचे हरकी पैड़ी,हाईवे से शहर तक उमड़ा रेला..

    Spread the love

    Spread the love     कांवड़ यात्रा के अंतिम दिन डाक कांवड़ यात्रियों की रफ्तार बेहद तेज रही। हाईवे से लेकर शहर की गलियों तक सबसे अधिक तेज आवाज वाली…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *