इन रूटों से आने वाले वाहनों की ये होगी व्यवस्था
– दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर और पंजाब की ओर से हरिद्वार आने वाले वाहन नारसन, मंगलौर, कोर कॉलेज, ख्याति ढाबा, गुरुकुल कांगड़ी और शंकराचार्य चौक होते हुए हरिद्वार आएंगे।
– इन वाहनों की पार्किंग अलकनंदा, दीनदयाल, पंतद्वीप और चमगादड़ टापू पार्किंग में होगी।
– यदि यातायात का दबाव बढ़ता है तो वाहनों को नगलाइमरती, लक्सर, फेरूपुर, जगजीतपुर, एसएम तिराहा और शनिचौक होते हुए मात्रसदन पुलिया तक डायवर्ट किया जाएगा। ऐसे वाहनों को बैरागी कैंप पार्किंग में ठहराया जाएगा।
– मुरादाबाद और नजीबाबाद से आने वाले छोटे वाहन चिड़ियापुर, श्यामपुर और चंडी चौकी मार्ग से हरिद्वार पहुंचेंगे। पार्किंग दीनदयाल, पंतद्वीप और चमगादड़ टापू में रहेगी।
– बड़े वाहनों को श्यामपुर से डायवर्ट कर गौरीशंकर और नीलधारा पार्किंग की ओर भेजा जाएगा।
– देहरादून और ऋषिकेश से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन नेपाली फार्म, रायवाला होते हुए हरिद्वार आएंगे। लालजीवाला, पंतद्वीप और चमगादड़ टापू में पार्किंग की व्यवस्था होगी।