अयोध्या की रामलीला का भूमि पूजन करेंगे कानून मंत्री बृजेश पाठक जी

Spread the love

आज पत्रकारों से बात चित करते हुए अयोध्या की रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मालिक (बॉबी) ने बताया की है बड़ी ख़ुशी है की 14 सितम्बर को कानून मंत्री बृजेश पाठक जी अयोध्या की रामलीला का भूमि पूजन करेंगे लीला स्थल ,लक्षम्ण किला सरयू नदी के किनारे ,अयोध्या में 14 तारिक तो सुबह १२ बजे। इस मौके पर बीजेपी सांसद व बीजेपी के सीनियर नेता प्रवेश वर्मा जी जो अयोध्या की रामलीला के मुख्य संरक्षक भी है और उनके साथ कई बीजेपी सीनियर नेता मौजूद रहेंगे | और बॉलीवुड के कलाकार राजा मुराद भी भूमि पूजन में पहुंचेंगे और इस मौके पर सुभाष मालिक (बॉबी) जी ने बताया की पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी अयोध्या की रामलीला भगवन श्री राम के पावन धरती पर होने जा रही है साधु संतो के आशीर्वाद से जिसमे जाने मानी अभिनेत्री भाग्यश्री माता सीता की भूमिका निभाएंगे और भोजपुरी के सुपरस्टार बीजेपी के सीनियर नेता मनोज तिवारी जी अंगद की भूमिका निभाएंगे और गोरखपुर के संसद व भोजपुरी के स्टार रवि किसान जी परशुराम की भूमीका में नज़र आएंगे और शक्ति कपूर अहिरावण की भूमिका में नज़र आएंगे बिंदु दारा सिंह हनुमान जी की भूमिका में नज़र आएंगे और राजा मुराद कुम्भकरण की भूमिका में नज़र आएंगे शहबाज खान रावण के किरदार में नजर आएंगे ।असरानी जी नारद मुनि के किरदार में नजर आएंगे ।रजा मुराद कुंभकरण के किरदार में नजर आएंगे। शक्ति कपूर अहिरावण के किरदार में नजर आएंगे। शीबा खान मंदोदरी के किरदार में नजर आएंगी। अमिता नांगिया कैकयी के किरदार में नजर आएंगी और कैप्टन राज माथुर भरत के किरदार में नजर आएंगे। राकेश बेदी बाली के किरदार में नजर आएंगे ।अवतार गिल विभीषण के किरदार में नजर आएंगे।और उनोहने बताया की अयोध्या की रामलीला मेरी माँ के स्वजन्य से मेरी माँ फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया जाता है | और इस मौके पर सुभाष मालिक (बॉबी ) ने बतया की जानी मानी अभिनेत्री भाग्यश्री जी अयोध्या पहुंच कर भगवन श्री राम के और हनुमान गढ़ी और अयोध्या के कई स्थलों का दर्शन करके भगवान श्री राम और हनुमान जी का आशीर्वाद लेगी ।इस मौके पर अयोध्या की रामलीला के चेयरमैन राकेश बिंदल जी और वाईस चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ,अजय बज़ाद और भरत की भूमिका निभा रहे कप्तान राज माथुर इस मौके पर आशीष अग्रवाल अमित कुमार, नितिन शर्मा, दिनेश फुलारा ,अमित साहनी, प्रदीप अग्रवाल ,संदीप गोयल, अजय बजाड़ अजीत कटारिया, दिनेश डागर अक्षय गोयल मौजूद थे।

और पढ़े  सुप्रीम कोर्ट- सुप्रीम कोर्ट का निर्देश- कांवड़ मार्ग पर सभी होटलों को लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट दिखाना होगा

Spread the love
  • Related Posts

    यूपी: आलीशान कोठी में अवैध दूतावास,पकड़ा गया फर्जी राजदूत,लग्जरी गाड़ियां, विदेशी मुहरें और कैश बरामद

    Spread the love

    Spread the love      गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) नोएडा की टीम ने कविनगर में चल रहे अवैध दूतावास…


    Spread the love

    आ रहे हैं बांकेबिहारी के दर्शन को…जान ले नई टाइमिंग, आराम से कर सकेंगे ठाकुर जी का दीदार

    Spread the love

    Spread the love     वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में 27 जुलाई को हरियाली तीज को उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन बांके बिहारी मंदिर में ठाकुर जी…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *