अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने दी यूक्रेन में बसे अपने नागरिको को तुरंत बाहर निकलने की चेतावन।

Spread the love

यूक्रेन के मुद्दे पर अमेरिका और रूस के बीच लगातार बढ़ते तनाव के बीच राष्ट्रपति जो बाइडन ने नया बयान जारी किया है। बाइडन ने अमेरिकी नागरिकों से तुरंत यूक्रेन छोड़ने को कहा है। समाचार एजेंसी एएफपी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के हवाले से यूक्रेन संकट के मद्देनजर यह बात कही है।
इससे पहले यूक्रेन संकट पर बैठक बुलाने का अमेरिकी प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में पारित हुआ था। इस दौरान यूएनएससी की बैठक में उस वक्त माहौल गरमा गया जब अमेरिका और रूस के राजनयिक सीधे तौर पर बहस में भिड़ गए। रूस ने पश्चिमी देशों पर यूक्रेन को लेकर तनाव बढ़ाने का आरोप लगाया जबकि अमेरिका ने यूक्रेन की सीमा पर एक लाख रूसी सैनिकों के जमावड़े पर आपत्ति जताई।  

रूसी राजदूत वासीली नेबेनजिया ने पश्चिमी देशों पर यूक्रेन मुद्दे पर तनाव बढ़ाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अमेरिका ने विवादित क्षेत्र में नाजियों को सत्ता में बिठा दिया है। इसके जवाब में अमेरिकी राजदूत लिंडा थॉमस-ग्रीनफील्ड ने कहा कि यूक्रेन सीमा पर एक लाख से ज्यादा रूसी सैनिकों का जमावड़ा पिछले कई दशकों में यूरोप में सबसे बड़ी घटना है। 

बता दें कि दिसंबर 2021 में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन क्षेत्र के पास बढ़ते हस्तक्षेप को लेकर फोन पर बात की थी। इस मुद्दे को लेकर दोनों नेताओं के बीच करीब 50 मिनट तक फोन पर चर्चा हुई थी। इस दौरान जो बाइडन ने कहा था कि अगर रूस यूक्रेन पर और हमला करता है तो अमेरिका, उसके सहयोगी जवाब देंगे।

और पढ़े  Rate: सोना पहली बार 1.5 लाख रुपये के पार, चांदी में भी उछाल, इस कारण तेजी,आगे क्या होगा?

Spread the love
  • Related Posts

    ओडिशा के पारादीप में लापता चीनी नाविक का शव समुद्र से बरामद, पीआईसीटी पर सीढ़ी लगाते समय पानी में गिरा था

    Spread the love

    Spread the love   ओडिशा के पारादीप बंदरगाह पर एक चीनी नाविक जहाज से गलती से समुद्र में गिरकर लापता हो गया था, जिसका शव रविवार को समुद्र से बरामद…


    Spread the love

    प्रदर्शनकारी: ट्रंप के आदेश के बाद हुई कार्रवाई- चार दशक से बैठे प्रदर्शनकारी को हटाया

    Spread the love

    Spread the love     व्हाइट हाउस के बाहर पिछले चार दशक से शांति प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारी को कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने रविवार (स्थानीय समयानुसार) को हटा दिया। यह…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *