आज दिनांक 12.03.22 को उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडलीय चिकित्सालय में वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा एक बहुउद्देशीय वार्षिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत मण्डल के 80 अधिकारियो की गहन चिकित्सा जाँच की गयी | इस शिविर में विशेषज्ञों द्वारा सभी का वजन , बी.एम. आई. इंडेक्स, रक्तचाप एवं ब्लड-शुगर आदि अन्य जांचो की व्यवस्था उपलब्ध थी जिससे कई अधिकारियो को प्रथम बार अपने रोगों की जानकारी हुई इस प्रकार के मरीजो को भविष्य में विशेष चिकित्सकीय देख-रेख में रखने का प्रावधान किया गया है साथ ही व्याधिग्रस्त अधिकारियो को उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए भविष्य में बरते जाने वाली सावधानियो, परहेज तथा औषधियों की जानकारी भी प्रदान की गई तथा औषधियां उपलब्ध भी कराई गई | इस अवसर पर वहाँ पर फिजीशियन, नेत्र रोग, नाक-कान-गला रोग, हड्डी रोग, महिला एवं दन्त रोग विशेषज्ञों ने अवगत कराया कि अपनी जीवन शैली में छोटे बदलाव करके भी विभिन्न गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता हैं, दैनिक दिनचर्या में व्यायाम, सुबह शाम टहलना, योग तथा खान-पान में सावधानियां बरत कर एक स्वस्थ जीवन जिया जा सकता हैं |
मंडल रेल प्रबंधक,उत्तर रेलवे, लखनऊ श्री सुरेश कुमार सपरा ने इस विषय में अवगत कराया कि स्वास्थ्य का प्रभाव हमारी कार्यशैली पर भी पड़ता है, एक स्वस्थ व्यक्ति पूरे मनोयोग से अपनी अधिकतम कार्य क्षमता का प्रदर्शन कर सकता है एवं जिसके कारण रेल कार्य को उच्च गुणवत्ता के साथ यथा समय सुगमतापूर्वक सम्पादित किया जा सकता है |
(रेखा शर्मा)
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,
उत्तर रेलवे,लखनऊ I