मायावती के खिलाफ चुनाव मैदान में कौन उतरेगा, भाजपा ने किया तय ।

Spread the love

मायावती के खिलाफ चुनाव मैदान में कौन उतरेगा, ये बीजेपी ने तय कर लिया है.
UP 2022: उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव है. कांग्रेस, सपा और बसपा के साथ ही बीजेपी (BJP) भी इसकी तैयारियों में जुटी हुई है. बीजेपी ने मायावती के सामने मजबूत प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है. बीजेपी ने इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. उत्तर प्रदेश में भाजपा अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती के खिलाफ खड़ा करने के लिए तैयार है
पार्टी सूत्रों ने पुष्टि की कि बेबी रानी मौर्य बसपा के ‘जाटव’ वोट आधार (Jatav Vote Bank) में सेंध लगाने की दिशा में काम करेंगी. अब तक, जाटव मायावती के पीछे मजबूती से रहे हैं और बेबी रानी मौर्य भी जाटव होने का दावा करती हैं. इस सप्ताह की शुरुआत में जब पूर्व राज्यपाल लखनऊ पहुंचीं, तो उनका स्वागत पोस्टरों और होर्डिंग्स से किया गया, जिसमें उनकी दलित उपजाति को प्रमुखता से दिखाया गया था.

पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि बेबी रानी मौर्य दलितों की बड़ी आबादी वाले जिलों में रैलियों को संबोधित करेंगी. अधिकारी ने कहा, “अब तक हमने गैर-जाटव दलितों पर ध्यान केंद्रित किया था, लेकिन अब हम जाटवों पर भी ध्यान देंगे, क्योंकि हमारे पास जाटव नेता हैं.”

उत्तर प्रदेश के 21 फीसदी दलित वोट बैंक में जाटवों का एक बड़ा हिस्सा है. लगभग 11 फीसदी और यह समुदाय मायावती की राजनीतिक यात्रा का मुख्य आधार रहा है. जाटव वोट आधार में कोई कमी बसपा के लिए बुरी खबर होगी. बेबी रानी मौर्य ने कहा, “मैं इस जाति में पैदा हुई थी. मेरा परिवार चमड़े और जूते का काम करता था और अब भी करता है. लगभग तीन दशकों से, मैं जाटव के रूप में भाजपा के साथ हूं.” इस बीच, बसपा ने बेबी रानी मौर्य के यूपी की राजनीति में आने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

और पढ़े  इनाम घोषित- भाजपा के पूर्व नेता सूर्यकांत और शशिकांत पर 50-50 हजार का इनाम, पुलिस के साथ अब STF भी तलाश में जुटेगी

Spread the love
  • Related Posts

    शादी और धोखा- नई दुल्हन शादी के 3 घंटे बाद धोखा देकर चली गई,सच्चाई पता चलने पर पति के उड़े होश

    Spread the love

    Spread the love बदायूं के उसावां थाना क्षेत्र के ग्राम सौंधामई के एक युवक की शादी चार जुलाई को बनारस की एक युवती से हुई थी। शादी के बाद वह…


    Spread the love

    अयोध्या:- राघव मंदिर में 7 जुलाई को सरजू दास जी महाराज की पुण्यतिथि पर भव्य भंडारे का आयोजन

    Spread the love

    Spread the love     रानी बाजार चौराहे के निकट स्थित राघव मंदिर में आगामी 7 जुलाई को पूर्व महंत सरयू दास महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर भव्य भंडारे…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!