भारतीय टीम का विदेश में एक और टेस्ट, आज से शुरू होगा दक्षिण अफ्रीका फतेह अभियान ।।

Spread the love

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज रविवार (26 दिसंबर) से शुरू हो रही है। सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क पर खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत और इंग्लैंड में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका फतेज अभियान की शुरुआत करेगी। अफ्रीकी जमीन पर टीम इंडिया अब तक एक बार भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है। विराट कोहली की सेना उस सूखे को खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

सेंचुरियन में भारत का रिकॉर्ड कोहली की टीम को परेशान करने वाला है। इस मैदान पर टीम इंडिया ने दो मैच खेले हैं और दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 2010 में पहली बार भारत यहां खेला था। दक्षिण अफ्रीका पारी और 25 रन से जीता था। इसके बाद 2018 में अफ्रीकी टीम 135  रन से जीतने में सफल रही थी।

विराट मैच शुरू होने से पहले ही एक बड़ी चुनौती का सामना कर रहे हैं। सबकी नजर इस बात पर है कि कोहली प्लेइंग इलेवन किन खिलाड़ियों को जगह देते हैं। अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर में कोहली किसे मौका देंगे? शार्दूल ठाकुर और हनुमा विहारी में किसे प्लेइंग इलेवन में जगह मिली? क्या कोहली मैच में अय्यर के रूप में एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ जाना चाहेंगे? प्रशंसकों को इन सवालों के जवाब का इंतजार है।

कब, कितने बजे और कहां देख सकते हैं मैच?
सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 से खेला जाएगा। इस मैच को लाइव स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क देखा जा सकता है। मुकाबले को ऑनलाइन डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

और पढ़े  निमिषा प्रिया: निमिषा प्रिया होगी रिहा, ईसाई प्रचारक केए पॉल का दावा,PM मोदी को कहा धन्यवाद

दोनों टीमें:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), प्रियांक पांचाल, केएल राहुल (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।

दक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), टेंबा बावुमा, क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), कगिसो रबाडा, सरेल इरवी, बेउरन हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एंनगिडी, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, एनरिच नोर्त्जे, कीगन पीटरसन, रससी वान डर डुसेन, काइल वेरेने, मार्को जानेसन, ग्लेनटन स्टुरमैन, प्रेनेलन सुब्रेयन, सिसांडा मगला, रेयान रिकेल्टन, डुआने ओलिवर।


Spread the love
  • Related Posts

    Bomb Threat: यहाँ ई-मेल से मचा हड़कंप, जयपुर एयरपोर्ट-CMO को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस अलर्ट

    Spread the love

    Spread the love   राजधानी जयपुर में आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एयरपोर्ट प्रशासन को एक धमकी भरा ई-मेल मिला। इस ई-मेल में जयपुर एयरपोर्ट को विस्फोटकों…


    Spread the love

    हिंदू समाज- दुनिया के प्रभावशाली 1 हजार हिंदुओं की तैयार होगी सूची, सतयुग से होगी शुरुआत,जानें- क्या है खास

    Spread the love

    Spread the love     सनातन के वैभव को दुनिया को बताने के लिए हिंदू समाज के प्रभावशाली लोगों की सूची तैयार की जा रही है। पहली सूची में सनातन…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *