चम्पावत : तहसील दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों को दिए निर्देश..

Spread the love

तहसील दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह जन समस्याओं का स्थलीय निरीक्षण कर समस्याओं का गहनता से परीक्षण करें। तथा समस्याओं का प्रभावी तरीके से निराकरण करना सुनिश्चत करें।
श्री राजेन्द्र सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनता के समय व धन की बचत हो और स्थानीय स्तर की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने के लिए सभी अधिकारी स्थलीय भ्रमण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि तहसील दिवस में प्राप्त समस्याओ को अधिकारी संवेदनशील व गम्भीर होकर उनका निस्तारित कर
अपने स्तर से शीघ्र अतिशीघ्र निराकरण करना सुनिश्तिच करें और की गई कार्यवाही से सम्बन्धित शिकायतकर्ता को अवश्य अवगत कराऐं। शिकायतकर्ताओं से उन्होंने शिकायत पत्र पर अपना फोन नंबर भी लिखने को कहा ताकि उनसे संपर्क किया जा सके।
तहसील दिवस में सड़क निर्माण, मकान क्षतिग्रस्त समस्या, मनरेगा के कार्य का भुगतान ना होना, तलाऊ खेतों का बाढ़ के पानी से बह जाना, गैस गोदाम, खाता खतौनी में नाम का संशोधन, सड़क का डामरीकरण, वन पंचायत, आर्थिक सहायता, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, भूमि बटवारे, , विद्युत, बीएडीपी के कार्य, बी0 पी0 एल0 के राशन कार्ड, सड़क, पीएम आवास , एएनएम व स्टाफ नर्स की तैनाती आदि से सम्बन्धित कुल 41 शिकायते पंजीकृत हुई। जिनका निस्तारण सीडीओ ने शीघ्रता से करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने तहसील दिवस में शामिल न होने वाले अधिकारियों के प्रति नाराजगी जताई ।
प्रमुख समस्याओं में सड़क निर्माण का मुद्दा रहा जिसके संबंध में सीडीओ ने जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया। मनरेगा के बारे में भी शिकायत सीडीओ को प्राप्त हुई जिसमें बताया गया कि उन्हें समय से भुगतान नहीं किया गया जिस पर उन्होंने कहा कि प्रकरण की जांच कर भुगतान जल्द से जल्द कर दिया जाएगा। सीडीओ ने मनरेगा के बारे में लोगों को बताते हुए कहा कि इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार के सदस्य को सरकार 100 दिन के रोजगार कि गारंटी देती है। इसके लिए जो भी व्यक्ति इच्छुक हो वो अपना आवेदन संबंधित अधिकारी को दे सकता है। कई प्रार्थियों ने सीडीओ को बताया कि वह बहुत निर्धन परिवार से है इसके बावजूद उन्हें बी पी एल राशन कार्ड प्राप्त नहीं हुआ। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि राशन कार्ड का सर्वे किया जा रहा है तथा ग्राम स्तर की खुली बैठकों में इस पर कार्रवाई की जाएगी। इस बैठक में बी पी एल के तहत चिन्हित किए गए परिवारों को बी पी एल राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा तथा अपात्र लोगों के बी पी एल कार्ड भी निरस्त किए जाएंगे, इसलिए उन्होंने सभी ग्रामवासियों से ग्राम स्तर की खुली बैठकों में शामिल होने को कहा जिससे राशन कार्ड की सभी विसंगतियों का समाधान किया जा सके।
ग्राम जोल्डी की रहने वाली गंगा देवी ने बताया कि राशन कार्ड में हमारा यूनिट संशोधन नहीं हुआ है इसलिए उन्हें पूरा राशन नहीं मिल पाता। इस पर सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत साल से पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख मदन सिंह बोहरा ने प्राथमिक विद्यालय को उच्चीकरण करने संबंधी प्रार्थना पत्र सीडीओ को दिया। इसी प्रकार विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्य विकास अधिकारी को कुल 41 शिकायत पत्र प्राप्त हुए, जिस पर उन्होंने तुरन्त करवाई के निर्देश संबधित अधिकारियों को दिए

और पढ़े  बड़ा हादसा: देहरादून- घर में एलपीजी सिलिंडर से गैस रिसाव के बाद हुआ ब्लास्ट, 3 बच्चों समेत पांच लोग झुलसे

Spread the love
  • Related Posts

    हरिद्वार: खबर अपडेट- मनसा देवी भगदड़ में अब तक आठ की मौत, CM धामी ने अस्पताल पहुंचकर जाना घायलों का हाल

    Spread the love

    Spread the love   हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर रविवार सुबह भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। वहीं, हादसे…


    Spread the love

    Haridwar- खबर अपडेट: मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ में 8 लोगों की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का एलान, हेल्पलाइन नंबर जारी

    Spread the love

    Spread the love    हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हुआ है। भगदड़ में आठ लोगों की मौत की खबर है। कई लोगों के…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *