ऋषिकेश : सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट की आशीर्वाद यात्रा के लिए फ्री पेट्रोल भरवाने के लिए लगी लंबी कतारें, कोविड के नियम भी तार-तार

Spread the love

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट की जन आशीर्वाद यात्रा 17 अगस्त यानी आज ऋषिकेश और हरिद्वार पहुंचेगी। भाजपा के जिला महामंत्री और यात्रा के संयोजक विकास तिवारी ने बताया कि राज्यमंत्री बनने के बाद अजय भट्ट पहली बार उत्तराखंड आए हैं। वहीं, अजय भट्ट के ऋषिकेश पहुंचने से पहले ही शहर में भाजपा कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। आशीर्वाद यात्रा के लिए फ्री में पेट्रोल भरवाने के लेकर शहर के पेट्रोल पंपों पर भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं, इस दौरान कोविड के नियम भी तार-तार होते नजर आए।
एक तरफ जहां भाजपा कार्यकर्ता अजय भट्ट के स्वागत की तैयारियों में जुटे रहे वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी मोर्चा संभाला। शहर के मुख्य चौराहों पर एकत्रित होकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गो बैक अजय भट्ट के नारे लगाए। बता दें कि केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट दो दिवसीय जन आशीर्वाद यात्रा के लिए उत्तराखंड पहुंचे हैं। सोमवार को उन्होंने रुड़की, हरिद्वार और देहरादून में जनता का आशीर्वाद लिया। इस दौरान कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आए। शहर में जगह-जगह होने वाले स्वागत में कोविड नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आई। कार्यकर्ता इतने जोश में थे कि मास्क और सोशल डिस्टेसिंग का नियम ही भूल गए। हालांकि पुलिस लगातार व्यवस्था बनाने की कोशिश करती नजर आई।
दरअसल, मोदी कैबिनेट में कुछ दिन पहले ही शामिल हुए नए मंत्री 19,567 किमी की जन आशीर्वाद यात्रा पर निकलेंगे। केंद्रीय मंत्रिपरिषद के नए मंत्री व पदोन्नत हुए 39 मंत्री 212 लोकसभा क्षेत्रों में जाएंगे और लोगों से मुलाकात करेंगे। भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा 16 अगस्त को शुरू होकर 21 अगस्त को खत्म होगी। सभी मंत्री अलग-अलग क्षेत्रों की यात्रा करेंगे।राज्य मंत्री 16 से क्षेत्रों की यात्रा करेंगे। कैबिनेट मंत्री 20 से जन आशीर्वाद यात्रा शुरू करेंगे। भाजपा की यह यात्रा तीन से दस दिन की होगी।

और पढ़े  उत्तरकाशी में दर्दनाक हादसा:- धनारी पैणी भवान मार्ग पर वाहन खाई में गिरा, चालक की मौके पर मौत

Spread the love
  • Related Posts

    मोटाहल्दु: गौला नदी में डूबने से 2 छात्रों की मौत, शव बरामद, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

    Spread the love

    Spread the love   गौला नदी में नहाने गए कक्षा 9वीं और कक्षा 10वीं के दो छात्र मंगलवार की रात डूब गए। बुधवार की सुबह दोनों का शव पांच घंटे…


    Spread the love

    कांवड़ यात्रा: 4 करोड़ से ज्यादा ‘भोले’ पहुंचे हरकी पैड़ी,हाईवे से शहर तक उमड़ा रेला..

    Spread the love

    Spread the love     कांवड़ यात्रा के अंतिम दिन डाक कांवड़ यात्रियों की रफ्तार बेहद तेज रही। हाईवे से लेकर शहर की गलियों तक सबसे अधिक तेज आवाज वाली…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *