उत्तराखंड : पोखरी में पुरुषों व महिलाओं ने नगर पंचायत व राजस्व के अधिकारियों का ईट – पत्थर मारकर किया स्वागत, कई लोग हुए घायल देखें क्या है पूरा मामला

Spread the love

उत्तराखंड में चमोली जिले के पोखरी में गोदी बैंड के समीप वन पंचायत की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने गई नगर पंचायत व राजस्व पुलिस की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने पथराव कर दिया। पथराव में पुलिस टीम के तीन अधिकारियों समेत छह लोग चोटिल हो गए जबकि राजस्व व नगर पंचायत के अधिकारियों को भी चोटें आई हैं। मौके को देखते हुए जिले से अतिरिक्त फोर्स मंगाई गई। एसडीएम वैभव गुप्ता ने कहा कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नगर पंचायत पोखरी के देवस्थान वार्ड व पोखरी नगर के मध्य स्थित गोदी बैंड के समीप लंबे समय से अतिक्रमण की शिकायतें नगर पंचायत और राजस्व विभाग को मिल रही थीं। बृहस्पतिवार को एसडीएम के निर्देश पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर, राजस्व उपनिरीक्षक मनोज बर्तवाल, शांति प्रसाद डिमरी व देवेंद्र मडवाल तथा थानाध्यक्ष वैभव गुप्ता पुलिस टीम के साथ नगर पंचायत व राजस्व अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम की ओर से जैसे ही अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की गई, तभी करीब 30 से अधिक अतिक्रमणकारी महिला-पुरुषों ने पुलिस अधिकारियों व जवानों पर डंडे मारना और पथराव शुरू कर दिया।

बचाव में पहुंचे नगर पंचायत और राजस्व विभाग के अधिकारियों पर भी डंडों से वार किया और उन्हें मौके से खदेड़ दिया। इस दौरान थानाध्यक्ष वैभव गुप्ता के साथ ही एसआई शिवदत्त, एसआई देवेंद्र सिंह, महिला सिपाही किरन, माहेश्वर व होमगार्ड का जवान अशोक भट्ट चोटिल हुए हैं, जबकि पटवारी मनोज बर्तवाल, शांति प्रसाद डिमरी, देवेंद्र मडवाल व नगर पंचायत के ईओ रोशन पुंडीर चोटिल हो गए। इसके बाद लोग अतिक्रमणकारी वहां से भाग गए।

और पढ़े  बदरीनाथ: लगातार बारिश से उफान पर अलकनंदा, जलमग्न हुए घाट, यात्रियों से सतर्क रहने की अपील

मौके को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस फोर्स मंगानी पड़ी। थानाध्यक्ष वैभव गुप्ता ने बताया कि पथराव में छह पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं जबकि कई लोगों के सिर पर चोट लगी है। उनको उपचार के लिए सीएचसी कर्णप्रयाग ले जाया गया है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उपजिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने कहा कि तहसीलदार को फोर्स के साथ मौके पर भेज दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जो भी इस घटना में शामिल होगा और जिसने भी अतिक्रमण किया है उसको बख्शा नहीं जाएगा।

तहसील, पुलिस और नगर पंचायत की टीम सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए गई थी,जहां अतिक्रमणकारियों द्वारा पुलिस टीम व अन्य टीमो पर पत्थरों और डंडों से हमला किया गया, जिसमें कुछ पुलिस के जवान और अन्य कर्मचारी घायल हुए हैं। घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल रवाना कर दिया गया है। दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love
  • Related Posts

    देहरादून: पंचायत चुनाव के पहले चरण में महिलाओं ने जमकर किया मतदान, दूसरे चरण के लिए आज थम गया चुनावी शोर

    Spread the love

    Spread the love     त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में महिलाओं ने जमकर वोटिंग की। अब राज्य निर्वाचन आयोग दूसरे चरण के मतदान की तैयारी में जुट गया…


    Spread the love

    मोटाहल्दु: गौला नदी में डूबने से 2 छात्रों की मौत, शव बरामद, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

    Spread the love

    Spread the love   गौला नदी में नहाने गए कक्षा 9वीं और कक्षा 10वीं के दो छात्र मंगलवार की रात डूब गए। बुधवार की सुबह दोनों का शव पांच घंटे…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *