आई.बी. का अधिकारी बन बेरोजगार युवकों को नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने वाला नटवर लाल गिरफ्तार

Spread the love

विगत दिनांक 28/01/2021 को वादी केशव विश्वकर्मा, नि0-ग्राम गांधीनगर मालधनचौड़ कोतवाली रामनगर, जनपद नैनीताल द्वारा कोतवाली रामनगर में शिकायत दर्ज कराई गई कि एक व्यक्ति द्वारा मुझे आई.बी. में जे.सी0.ओ.II के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर कुल 6 लाख 35 हजार 9 सौ रूपये ठग लिये है। तहरीर के आधार पर कोतवाली रामनगर पर मु. एफ.आई.आर.न. 71/21 धारा 420 भा.द.वि. पंजीकृत किया गया तथा उक्त अभियोग की विवेचना उ0नि0 जगवीर सिंह चौकी प्रभारी मालधन कोतवाली रामनगर द्वारा की गयी तो प्रकाश में आया कि उज्जवल गोश्वामी उपरोक्त द्वारा स्वयं को आई.बी.में जे0सी0ओ पद का अधिकारी बताकर बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने का झांसा दिया जाता है इसके लिये वह फर्जी सलेक्शन लिस्ट, फर्जी नियुक्ति प्रमाण-पत्र आदि देकर बेरोजगार युवकों का विश्वास जीतकर उनसे ठगी करता है। जिसके आधार पर अभियोग में धारा 468/471 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी। व्यक्ति द्वारा जनपद देहरादून, हरिद्वार आदि जिलों में भी बेरोजगार युवकों से इस प्रकार की ठगी की है। जिसके विरूद्ध देहरादून के थाना पटेलनगर में FIR NO 393/20 U/S 420/406/506 IPC तथा जनपद हरिद्वार के थाना कनखल में FIR NO 12/20 U/S 419/42/506 IPC पंजीकृत है।
अभियुक्त उज्जवल गोश्वामी उपरोक्त को उप निरीक्षक जगबीर सिंह सहित कोतवाली रामनगर पुलिस द्वारा आज दिनांक 27 मई 2021 को ऋषिकुल मैदान के पास हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया। मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

बरामदगी– अभियुक्त उज्जवल गोस्वामी के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से संबंधित वादी से धोखाधड़ी कर प्राप्त किये गये रूपयों में शेष 20,000/- घटना में प्रयुक्त मोबाइल व सिम तथा एक ए0टी0एम बरामद किया गया ।

और पढ़े  जगदीप धनखड़: उपराष्ट्रपति धनखड़ का इस्तीफा मंजूर,PM मोदी बोले- उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास–
1- FIR NO 393/20 U/S 420/406/506 भादवि – थाना पटेलनगर जनपद देहरादून
2- FIR NO 12/20 U/S 419/420/506 IPC– थाना कनखल जनपद हरिद्वार
3- FIR NO 71/21 U/S 420/468/471 IPC कोतवाली रामनगर नैनीताल

*गिरफ्तारी टीम में*–
1- उ0नि0 जगवीर सिंह चौकी प्रभारी मालधनचौड़ कोतवाली रामनगर
2- कानि0तरूण चौधरी
3- कानि0 प्रदीप कुमार
(चौकी मालधनचौड़ कोतवाली रामनगर)


Spread the love
  • Related Posts

    देहरादून: पंचायत चुनाव के पहले चरण में महिलाओं ने जमकर किया मतदान, दूसरे चरण के लिए आज थम गया चुनावी शोर

    Spread the love

    Spread the love     त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में महिलाओं ने जमकर वोटिंग की। अब राज्य निर्वाचन आयोग दूसरे चरण के मतदान की तैयारी में जुट गया…


    Spread the love

    मोटाहल्दु: गौला नदी में डूबने से 2 छात्रों की मौत, शव बरामद, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

    Spread the love

    Spread the love   गौला नदी में नहाने गए कक्षा 9वीं और कक्षा 10वीं के दो छात्र मंगलवार की रात डूब गए। बुधवार की सुबह दोनों का शव पांच घंटे…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *