वर्ल्डकप 2023:- अहमदाबाद में मैच देखने जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी ट्रॉफी से सिर्फ एक कदम दूर भारत

Spread the love

वर्ल्डकप 2023:- अहमदाबाद में मैच देखने जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी ट्रॉफी से सिर्फ एक कदम दूर भारत

19 नवंबर को भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेलने वाली है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय टीम यह मैच खेलेगी। सेमीफाइनल 2 के विजेता से भारतीय टीम का फाइनल मैच होना है।फाइनल मुकाबले को लेकर फैंस के बीच अभी से ही चर्चाओं का माहौल गर्म है।

मोदी देखने पहुंचेंगे मैच: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला देखने के लिए अहमदाबाद स्टेडियम में पहुंच सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को यह मैच देखने के लिए अहमदाबाद में उपस्थित होंगे। इससे पहले टीम के सेमीफाइनल में जीत हासिल करने के बाद नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों को फाइनल में पहुंचने की बधाई दी थी।

चौथी बार फाइनल में टीम: भारतीय टीम ने चौथी बार फाइनल में जगह बनाई है। वनडे वर्ल्ड कप में इससे पहले तीन बार भारतीय टीम फाइनल तक का सफर तय करने में कामयाब रही थी। साल 1983 में कपिल देव की कप्तानी में भारत ने पहली बार वर्ल्ड कप जीता था। वहीं साल 2003 में सौरव गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम जीत दर्ज करने से चूक गई थी। लेकिन साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने एक बार फिर से ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
रोहित रचेंगे इतिहास: 12 साल बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत के पास वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर एक बार फिर से कब्जा जमाने का मौका होगा। भारतीय टीम इस समय जबर्दस्त फार्म से गुजर रही है। भारत के खिलाड़ी गेंद और बल्ले दोनों से ही दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार दिखाई पड़ रही है। भारत ने सेमीफाइनल में 70 रनों से जीत दर्ज कर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं।

और पढ़े  भारतीय टीम का एलान: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम घोषित, साई-अर्शदीप नए चेहरे, करुण नायर की वापसी, सरफराज-हर्षित शामिल नहीं

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!