विराट- विराट कोहली पहुंचे विशाखापत्तनम के नरसिम्हा स्वामी मंदिर, विशेष पूजा-अर्चना की

Spread the love

 

 

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली रविवार को विशाखापत्तनम के श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर पहुंचे। कोहली ने इस दौरान मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का हिस्सा थे। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शनिवार को विशाखापत्तनम में तीसरा वनडे मैच खेला गया था जिसमें भारत ने नौ विकेट से जीत दर्ज कर 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है। कोहली अकेले मंदिर पहुंचे और उन्होंने भगवान वराह लक्ष्मी नरसिंह की पूजा-अर्चना की। तीसरे वनडे से पहले मुख्य कोच गौतम गंभीर भी मंदिर में पहुंचे थे।

 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में दिखाया दम
विशाखापत्तनम में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे में भारत ने 271 रनों का लक्ष्य सिर्फ 39.5 ओवर में नौ विकेट शेष रहते हासिल कर लिया था। इस जीत के हीरो रहे विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। तीन मैचों की सीरीज में कोहली ने 302 रन बनाए जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं। यह पहली बार है जब कोहली ने किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज (तीन या उससे कम मैच) में 300 से ज्यादा रन बनाए। इस प्रदर्शन के साथ उनके अंतरराष्ट्रीय शतकों की कुल संख्या अब 84 हो गई है।

भारत के लिए अब सिर्फ वनडे खेलते हैं कोहली
इस साल की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके कोहली अब केवल वनडे प्रारूप में ही भारत के लिए खेल रहे हैं। खुद कोहली ने भी कई मौकों पर कहा है कि एक ही फॉर्मेट खेलने से उन पर मानसिक दबाव कम हुआ है और वे पहले से कहीं ज्यादा खेल का आनंद ले रहे हैं। यशस्वी जायसवाल के पहले वनडे शतक (122*) और रोहित शर्मा की 75 रनों की तेज पारी की बदौलत भारत ने तीसरा वनडे एकतरफा अंदाज में जीता। लेकिन सीरीज की चमक विराट कोहली ही रहे। अब सभी की नजरें जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली अगली वनडे सीरीज पर है।

Spread the love
और पढ़े  गर्भावस्था के अंतिम चरण में होने वाले जोखिम:- क्या है मां बनने की सही उम्र? 35 के बाद गर्भधारण में आती हैं क्या समस्याएं
  • Related Posts

    Messi Event:- मेसी के दौरे पर स्टेडियम में तोड़फोड़,कार्यक्रम के मुख्य आयोजक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    Spread the love

    Spread the loveकोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी के कार्यक्रम में नाराज फैंस ने जमकर तोड़फोड़ मचा दी। घटना से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया…


    Spread the love

    John Cena: आज WWE में अपना आखिरी मैच खेलेंगे रेसलर जॉन सीना, इनसे होगा मुकाबला, जानिए सब कुछ

    Spread the love

    Spread the loveफैंस ने ‘माय टाइम इज नाऊ’ की धुन तो कई बार सुनी होगी, लेकिन वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE)  के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक जॉन सीना अपने…


    Spread the love