उन्नाव दुष्कर्म कांड: मार्मिक चिट्ठी पर बोली पीड़िता – सेंगर की बेटी मेरी बहन…वह मेरा भी दर्द समझें

Spread the love

 

न्नाव जिले में पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर की छोटी बेटी की एक्स पर पोस्ट की गई मार्मिक चिट्ठी और बड़ी बेटी की ओर से दुष्कर्म के आरोप को गलत बताने पर पीड़िता ने सवाल उठाया है। कहा कि आरोप को गलत बताने वाली सेंगर की बेटी मेरी बहन जैसी हैं, लेकिन वह मेरा दर्द भी समझें। पीड़िता ने फोन पर कहा कि सेंगर की दोनों बेटियों ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मुझ पर कई आरोप लगाए।

 

झूठा भी बताया, लेकिन वह इसका बुरा नहीं मानती हैं। सेंगर की दोनों बेटियों को वह बहन मानती हैं लेकिन जिस समय सेंगर ने मेरे साथ गलत किया क्या वह गांव में थीं। कहा कि सेंगर की बेटी कह रही है कि पिता के मोबाइल की लोकेशन घटनास्थल पर नहीं थी। सवाल किया कि गांव से उन्नाव शहर की दूरी ही कितनी है। कोई भी घटना कर 20 मिनट में शहर पहुंच सकता है। कहा कि जब हाईकोर्ट ने कुलदीप सेंगर की सजा निलंबित की थी। 

दो हफ्ते बाद सेंगर के वकील रखेंगे पक्ष
उसके समर्थक पटाखे जला रहे थे। अब सुप्रीम कोर्ट ने सजा निलंबन पर रोक लगाई तो आरोप लगाकर मुझे घेरा जा रहा है। कहा कि वह भी पठाखे छुड़ाएंगी लेकिन पूरा न्याय मिलने के बाद। अभी तो सुप्रीमकोर्ट ने केवल सजा निलंबित करने के फैसले के अमल पर रोक लगाई है। दो हफ्ते बाद सेंगर के वकील पक्ष रखेंगे। उसके दो हफ्ते बाद सीबीआई के वकील और वह अपना पक्ष रखेगी। उसके बाद सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगी। सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है, न्याय मिलेगा।

और पढ़े  नए साल पर राधारानी के धाम आने वाले भक्त ध्यान दें..बदली गई ट्रैफिक व्यवस्था, ऐसे पहुंचे बरसाना

सोशल मीडिया पर आमने-सामने दोनों के समर्थक
सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की ओर से हाईकोर्ट के फैसले के अमल पर रोक लगाने का फैसला सुनाए जाने के बाद से सोशल मीडिया पर दोनों पक्ष के लोगों और समर्थकों के बीस आरोप और बचाव के पोस्ट की भरमार है। सोशल मीडिया पर पीड़िता और चाचा के बीच मेडिकल से कराने से पहले की गई बातचीत के अलावा पीड़िता के चाचा व कुलदीप सेंगर के बीच हुई बातचीत की पुरानी कॉल रिकार्डिंग भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं।

पहले एक थे दोनों परिवार
पीड़िता का कहना है कि अगर सेंगर ने उसके साथ गलत न किया होता तो वह भी आम बेटियों की तरह सामान्य जिंदगी जीती। बताया कि मेरे ताऊ शुरुआत से ही कुलदीप की सुरक्षा से लेकर सभी काम करते थे। दोनों परिवारों में मनमुटाव तब शुरू हुआ जब 1990 के पंचायत चुनाव में ताऊ (अब मृतक) ने बीडीसी का चुनाव लड़ा था। सेंगर ने यह कहकर चुनाव लड़ने से रोका कि गांव में एक ही नेता रहेगा। उनके विरोध के बाद भी ताऊ ने चुनाव जीता। इसके बाद चाचा ने ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ा लेकिन वह जीत नहीं पाए थे।


Spread the love
  • Related Posts

    अयोध्या- राजनाथ सिंह- राम नगरी आकर अभिभूत हूं,रक्षा मंत्री बोले- आज अयोध्या में धर्म की ध्वजा लहरा रही है

    Spread the love

    Spread the loveआज रामलला की प्रतिष्ठा द्वादशी धूमधाम से मनाई जा रही है। दो वर्ष पूर्व आज ही के दिन ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। इस अवसर…


    Spread the love

    अयोध्या- रामलला का अभिषेक आज- अनुष्ठान में शामिल होंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, CM योगी के साथ करेंगे ध्वजारोहण

    Spread the love

    Spread the love     श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्रतिष्ठा द्वादशी के अवसर पर बुधवार को रामलला का भव्य अभिषेक होगा। इस विशेष धार्मिक अनुष्ठान में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह…


    Spread the love