ब्रेकिंग न्यूज :

देश भर के विहिप पदधारियों ने किया श्रीरामजन्म भूमि का दर्शन पूजन ।

Spread the love

देश भर के विहिप पदधारियों ने किया श्रीरामजन्म भूमि का दर्शन पूजन ।

अयोध्या-

विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष एडवोकेट आलोक कुमार ने आज यंहा कहा कि श्रीराम जन्मभूमि प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम को संपूर्ण विश्व में आनंदोत्सव के रुप में मनायेंगी विश्व हिंदू परिषद,भारत में प्राणप्रतिष्ठा से पूर्व बजरंग दल तीस सितंबर से पंद्रह अक्टूबर तक शौर्य यात्रा निकालेगा,यह यात्रा देश के पांच लाख से ऊपर गांवों तक पहुंचेगी।
यह जानकारी विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष एडवोकेट अलोक कुमार श्रीराम जन्मभूमि परिसर के निकट चल रही क्षेत्रीय और केंद्रीय मंत्रियों की बैठक के पश्चात प्रेस को जारी अपने बयान में दी।
उन्हो ने कहा रामंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम जन- जन, हर राम भक्त का कार्यक्रम बने देश ही नही विदेशों में निवास करने वाले भी इस महाउत्सव में सहभागी हों इसके लिये ही संगठन की दो दिवसीय बैठक रामनगरी में आयोजित की गयी है।
बैठक में उपस्थित सभी बंधुओ ने इसे व्यापक स्वरूप देने का निर्णय लिया है।
इससे पूर्व बैठक में समलित होने आये प्रतिनिधियों ने श्रीराम जन्मभूमि पर तीव्रता से चल रहे निर्माण कार्य का अवलोकन और रामलला का दर्शन भी किया निर्माण कार्य को देखकर सभी ने मुक्त कंठ से प्रसन्नसा की और कहा यह कार्य जन जन को एक सूत्र में बांध रहा है।
सामाजिक समन्वय के अधिष्ठान के रूप में यह युगों युगों तक स्मरणीय बनेगा।
उन्हों ने बताया देश भर के मठ मंदिरो में प्राण प्रतिष्ठा की उस तिथि को पूजन पाठ यज्ञ हवन आरती होगी साथ ही हर घर रामभक्त रात्रि में पांच दीपक अवश्य जलायेंगे और करोड़ों भक्तों के बीच प्रसाद वितरण भी होगा।
श्री आलोक कुमार ने बताया कि इससे पूर्व युवा संगठन बजरंग दल के बैनर तले देश के पांच लाख से ऊपर गांवों तक आगामी तीस सितंबर से पंद्रह अक्टूबर तक दस हजार प्रखंडों में शौर्य यात्राएं पहुंचेंगीं,ऐसे लगभग बड़ी और छोटी दो हजार दो सौ इक्यासी यात्रायें निकलेगी।
उन्हों ने बताया इस दौरान यात्रा मार्गों पर धर्म सभाओं का भी आयोजन होगा,युवा शक्ति के इस महाअभियान सें देश मे अन्तरिक और बाह्य चुनौतियों का सामना करने के लिये हिंदू समाज में सामाजिक समन्वय रुपी एकता वा संकल्प का निर्माण होगा।
उन्हों ने बताया दीपावली पखवाड़े के दौरान देश की सन्त शक्ति गांव वा शहरों में पद यात्रा और सभायें भी करेगी।
उन्हों ने विश्वास व्यक्त करते हुये कहा संत महात्मा,मठ मंदिर,गांवों और युवाओं की सामूहिक शक्ति से देश में मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व एकात्मकता का व्यापक जागरण होगा और समाज एकसूत्र में बंधेगा।

और पढ़े  Bike riding policeman dies after being hit by a car on the highway

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!