Vacancy: बिना लिखित परीक्षा 30 हजार तक वेतन वाली नौकरी, 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए मौका

Spread the love

 

 

 सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की Solid State Physics Laboratory (SSPL) ने भर्ती का ऐलान किया है, जिसमें उम्मीदवारों को लंबी लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। चयन केवल इंटरव्यू के आधार पर होगा।

DRDO SSPL Vacancy Details: कुल 14 पदों पर होनी है भर्ती

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 14 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें प्रोजेक्ट असिस्टेंट-I के 12 पद, प्रोजेक्ट असिस्टेंट-II का 1 पद और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) का 1 पद शामिल है। यानी सबसे ज्यादा अवसर प्रोजेक्ट असिस्टेंट-I के लिए उपलब्ध हैं। यह भर्ती खासकर साइंस और इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों के लिए शानदार अवसर है।

योग्यता

इस भर्ती में योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग तय की गई है। प्रोजेक्ट असिस्टेंट-I के लिए उम्मीदवार के पास साइंस या इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री होना जरूरी है। वहीं प्रोजेक्ट असिस्टेंट-II पद के लिए आईटीआई या डिप्लोमा की डिग्री मांगी गई है, जो इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रुमेंटेशन या कंप्यूटर साइंस शाखाओं में होनी चाहिए। मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास रखी गई है और इसके साथ-साथ टाइपिंग तथा बेसिक कंप्यूटर नॉलेज होना अनिवार्य है। इस भर्ती में अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है।

  • प्रोजेक्ट असिस्टेंट-I : साइंस या इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री
  • प्रोजेक्ट असिस्टेंट-II : आईटीआई या डिप्लोमा (इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रुमेंटेशन/कंप्यूटर साइंस)
  • एमटीएस : 12वीं पास, साथ ही टाइपिंग और बेसिक कंप्यूटर नॉलेज अनिवार्य

वेतनमान

वेतनमान की बात करें तो प्रोजेक्ट असिस्टेंट-I को 30,000 रुपये प्रति माह, प्रोजेक्ट असिस्टेंट-II को 26,000 रुपये प्रति माह और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) को 22,000 रुपये प्रति माह की सैलरी दी जाएगी। यह सैलरी पूरी तरह कॉन्सॉलिडेटेड होगी, यानी इसमें किसी भी प्रकार का अतिरिक्त भत्ता शामिल नहीं होगा।

  • प्रोजेक्ट असिस्टेंट-I : 30,000 रुपये प्रतिमाह
  • प्रोजेक्ट असिस्टेंट-II : 26,000 रुपये प्रतिमाह
  • एमटीएस : 22,000 रुपये प्रतिमाह
और पढ़े   Recruitment: आज से डीआरडीओ में 764 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कौन कर सकता है आवेदन

आवेदन और चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी प्रकार का ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन नहीं करना है। इच्छुक अभ्यर्थी सीधे 26 सितंबर 2025 को डीआरडीओ एसएसपीएल के कार्यालय में जाकर वॉक-इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in. पर देखें।


Spread the love
  • Related Posts

    नैनिताल बैंक Vacancy: नैनीताल बैंक में इन पदों पर भर्ती, वेतन 93,960 तक, 185 वैकेंसी के लिए आवेदन शुरू

    Spread the love

    Spread the loveनैनिताल बैंक ने कस्टमर सर्विस एसोसिएट, प्रोबेशनरी ऑफिसर और रिस्क ऑफिसर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 12…


    Spread the love

    Vacancy 2025: 10वीं पास के लिए मौका, दिल्ली में एमटीएस के 714 पद, जानें कब शुरू होगा आवेदन?

    Spread the love

    Spread the loveदिल्ली में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के 714 पदों…


    Spread the love