गंगोत्री धाम में विदेशी जोड़ा हिंदु रीति-रिवाजों के साथ विवाह बंधन में बंधा। धाम के तीर्थ पुरोहितों ने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार वैदिक मंत्रों के साथ विदेशी जोड़े का विवाह संपन्न कराया। मंगलवार को गंगोत्री धाम में पनामा निवासी जोस गोंजालेन व फिलिजाबेथ का विवाह संपन्न हुआ। इस दौरान दूल्हा-दुल्हन के दोस्त भी मौजूद रहे। जोस गोंजालेन ने फिलिजाबेथ की मांग में सिंदूर भरी। जोस और फिलिजाबेथ ने सात फेरे लेकर एक-दूसरे को अपना जीवन साथी बनाया।
गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित आचार्य विपिन सेमवाल व गंगा पुरोहित सभा के अध्यक्ष पवन सेमवाल ने विवाह संस्कार संपन्न कराया। जोस और फिलिजाबेथ ने विवाह संस्कार संपन्न कराने वाले तीर्थ पुरोहित विपिन व पवन को बताया कि वह भारतीय हिंदू संस्कृति से बेहद प्रभावित हैं। यहां की संस्कृति में अध्यात्म व सकून है। इसलिए उन्होंने यहां आकर हिंदू रीति-रिवाजों के साथ शादी करने का निर्णय लिया।