
सरकार ने पांच आईएएस अफसरों की जिम्मेदारियां बदल दी हैं। बृहस्पतिवार को इस संबंध में आदेश जारी हो गया।
जारी आदेश के मुताबिक, आईएएस रणवीर सिंह चौहान से परियोजना निदेशक नमामि गंगे की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। सचिव गन्ना, चीनी, राज्य संपत्ति विभाग, परियोजना निदेशक केएफडब्ल्यू, महानिदेशक कृषि एवं उद्यान का प्रभार जारी रहेगा।
टिहरी की डीएम नितिका खंडेलवाल को अब जिला विकास प्राधिकरण टिहरी की उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। अपर सचिव शहरी विकास गौरव कुमार को अपर सचिव आईटी, सुराज एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी, प्रबंध निदेशक हिल्ट्रॉन की जिम्मेदारी भी दी गई है।
आईएएस विशाल मिश्रा को जीएमवीएन और जल जीवन मिशन के मिशन निदेशक के साथ ही परियोजना निदेशक नमामि गंगे की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। जबकि अपर सचिव पेयजल व गृह अपूर्वा पांडे को निदेशक स्वजल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।