UP: राज्य में ठंड का असर, अगले आदेश तक बदला गया माध्यमिक स्कूलों का समय, अब 2 जनवरी से होगा प्रभावी

Spread the love

यूपी में भीषण ठंड को देखते हुए माध्यमिक विद्यालयों का समय बदल दिया गया है। 29 दिसंबर से बदले हुए समय पर स्कूल खुलेंगे। स्कूलों के खुलने का नया समय सुबह दस बजे से लेकर शाम तीन बजे तक होगा। पहले यह समय साढ़े नौ बजे से साढ़े तीन बजे तक था। जिसे अब बदल दिया गया है।

 

इस तरह विद्यालयों का समय एक घंटे कम हो गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव की ओर से जारी आदेश प्रदेश के सभी माध्यमिक विद्यालय पर लागू होगा। निदेशक ने सभी डीआईओएस को अगले आदेश तक यही समय बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

हालांकि सीएम योगी के द्वारा एक जनवरी तक 12वीं तक के बच्चों के अवकाश के बाद अब यह आदेश दो जनवरी से प्रभावी होगा। सीएम के द्वारा दिया गया आदेश सभी बोर्ड और स्कूलों के लिए मान्य होगा।

 

 

कई जिलों में स्कूल बंद
भीषण ठंड को देखते हुए रायबरेली, गोंडा, अयोध्या और वाराणासी के कक्षा आठ तक के स्कूलों को 29 और 30 दिसंबर को बंद कर दिया गया है। हालांकि अध्यापकों और अन्य कर्मचारियों को स्कूल आते रहना होगा।

 

 

गलन के साथ ठंड बढ़ी, माध्यमिक विद्यालयों में सुबह 10 बजे से होगी पढ़ाई

 बढ़ती गलन के साथ तापमान में लगातार गिरावट हो रही है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार बढ़ती ठंड को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने विद्यालयों की समय में बदलाव करने का निर्णय लिया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक कार्यालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार, अत्यधिक ठंड एवं शीतलहर को ध्यान में रखते हुए माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ाई अब सुबह 10 बजे से शुरू होगी। अगले आदेश तक सभी बोर्ड की 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगी।

और पढ़े  चमोली- भालू से लड़कर बच्चों ने बचाई दूसरों की जान, राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए भेजे नाम

रायबरेली में सर्दी का असर जारी, 30 तक स्कूल बंद

सर्दी के सितम से लोग बेहाल हैं। कभी कोहरा तो कभी पाले से पार पाने में लोगों को मुश्किलें हो रही हैं। पिछले 12 दिनों से शीतलहर जारी है। ऐसे में डीएम हर्षिता माथुर ने कक्षा एक से आठ तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में दो दिन के लिए अवकाश घोषित कर दिया है। बीएसए राहुल सिंह ने बताया कि 29 दिसंबर व 30 दिसंबर को स्कूलों में अवकाश रहेगा।

शहर के सुल्तानपुर रोड पर सुबह से ही श्रमिकों की भीड़ कड़ाके की सर्दी में एकत्र होती है। जहां से ठेकेदार उनको साइट पर लेकर जाते हैं। जब से सर्दी अधिक हो रही है तबसे साइटों पर काम भी धीमा है, ऐसे में श्रमिकों की जरूरत भी कम हो गई है। इसी तरह पल्लेदार भी कड़ाके की सर्दी में काम करने को मजबूर हैं।

रविवार को पूरे दिन धूप नहीं निकली। लोग कंपाकंपाते दिखे। अवकाश होने के कारण लोग घरों पर ही रहे। बाजारों में भी चहल पहल कम रही। सुबह कोहरा पड़ा तो पूरे दिन धुंध के साथ बदली छाई रही। अधिकतम तापमान 15.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री रहा। अधिकतम तापमान औसत से 7.2 डिग्री की कमी रही।

इंदिरा गांधी उड़ान अकादमी फुरसतगंज के मौसम विशेषज्ञ दीतेंद्र सिंह ने बताया कि पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ मैदान इलाकों में पश्चिम की हवा चल रही है। इस कारण अधिक सर्दी पड़ रही है। अभी राहत की संभावना नहीं है।

गोंडा में दो दिन बंद रहेंगे स्कूल

 ठंड के मद्देनजर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने स्कूलों को दो दिन और बंद करने का आदेश जारी किया है। डीएम ने बताया कि ठंड, कोहरा व शीतलहर चल रही है। बच्चों को ठंड से बचाने के लिए उन्होंने कक्षा एक से आठ तक के मान्यता प्राप्त, परिषदीय सहित सभी बोर्ड के विद्यालयों को 29 व 30 दिसंबर को बंद करने का आदेश दिया है। बीएसए व डीआईओएस को आदेश का अनुपालन कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

और पढ़े  नैनीताल : सीएम धामी ने विधानसभा क्षेत्र की विकास योजनाओं का किया उद्घाटन, घोड़ा लाइब्रेरी महोत्सव-2025 में भाग लिया

Spread the love
  • Related Posts

    चमोली- बड़ा हादसा: टीएचडीसी की निर्माणाधीन टनल में 2 लोको ट्रेन आपस में टकराईं, मजदूरों में मची चीख पुकार

    Spread the love

    Spread the loveचमोली में देर रात बड़ा हादसा हो गया। टीएचडीसी की निर्माणाधीन विष्णुगाड-पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना के अंदर दो लोको ट्रेनें आपस में टकरा गईं। इस हादसे में करीब 60…


    Spread the love

    एंजेल चकमा हत्याकांड:- फरार मुख्य आरोपी के नेपाल भागने की आशंका, 1 लाख का इनाम घोषित, एसआईटी गठित

    Spread the love

    Spread the loveएंजेल चकमा हत्याकांड के मुख्य आरोपी यज्ञ राज अवस्थी पर पुलिस ने अब एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। साथ ही हत्याकांड की जांच के लिए…


    Spread the love