यूपी बोर्ड रिजल्ट: यूपी बोर्ड का रिजल्ट आज नहीं आएगा,दोपहर 2 बजे जारी होने का किया था दावा

Spread the love

 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने की तारीख को लेकर अफवाह चल रही है। 10वीं और 12वीं कक्षा के करीब 54 लाख विद्यार्थियों को नतीजों का इंतजार है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक नोटिस वायरल हो रहा है जिसमें लिखा है कि यूपी बोर्ड 2025 बोर्ड परीक्षा के नतीजे आज, यानी 15 अप्रैल को जारी करने वाला है। हालांकि, यह नोटिस पूरी तरह से फर्जी है। नोटिस में किए गए सभी दावों को यूपी बोर्ड सिरे से खारिज किया है।

 

फर्जी नोटिस वायरल

उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा परिषद (UPMSP) बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, आज (15 अप्रैल) को बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित नहीं करेगा। सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म पर प्रसारित की जा रही अफवाहों का खंडन करते हुए बोर्ड ने कहा कि बोर्ड यूपी बोर्ड परिणाम 2025 के बारे में कोई भी जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट की जाएगी।

आज दोपहर 2 बजे रिजल्ट जारी होने का किया गया था दावा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भ्रामक जानकारी में दावा किया गया है कि यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम 15 अप्रैल 2025 को दोपहर 2 बजे घोषित किए जाएंगे। हालांकि, बोर्ड ने 12 अप्रैल को ही स्पष्ट कर दिया था कि अफवाहें पूरी तरह से झूठी और भ्रामक हैं और ऐसी कोई तारीख अभी तक तय नहीं की गई है।

बोर्ड ने कहा, “आम जनता को सूचित किया जाता है कि सोशल मीडिया और अन्य प्रारूपों पर सूचना वितरित की गई है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा वर्ष 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम 15 अप्रैल 2025 को दोपहर 02.00 बजे घोषित किया जाएगा। यह जानकारी पूरी तरह से झूठी है।”

और पढ़े  अयोध्या- क्षतिग्रस्त पुलिया का होगा निर्माण, ऊबड़-खाबड़ गली होगी ठीक

इसमें कहा गया है, “माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upmspresults.nic.in पर परीक्षा परिणाम से संबंधित विवरण उचित समय पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।”

बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए 24 फरवरी से 12 मार्च तक यूपी बोर्ड परीक्षा आयोजित की थी और यूपी बोर्ड प्रश्न पत्रों का मूल्यांकन 17 मार्च से शुरू हुआ था। परीक्षाएं राज्य भर में 8,140 केंद्रों पर आयोजित की गईं और बोर्ड ने बताया कि 261 केंद्रों ने उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा कर लिया है।

 


Spread the love
  • Related Posts

    नहीं आई बेरहमों को दया- बीमार बुजुर्ग को सड़क किनारे फेंका..चादर से ढककर भागे, टूट गई सांसें..

    Spread the love

    Spread the love   रामनगरी अयोध्या से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। परिवार के लोग एक बुजुर्ग महिला को अयोध्या कोतवाली के किशनदासपुर में लाकर देर…


    Spread the love

    Murder: भाजपा कार्यकर्ता को दिनदहाड़े गोलियों से भूना, चेहरे और सिर को निशाना बनाकर मारी गई 7-8 गोलियां

    Spread the love

    Spread the love   तालानगरी क्षेत्र के गांव कोंडरा निवासी पेशे से प्रॉपर्टी डीलर तथा भाजपा कार्यकर्ता की गांव 200 मीटर आगे निकलते ही ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी।…


    Spread the love