अयोध्या-
निषादराज जयंती समारोह में शामिल हुई केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी ज्योति निरंजन।अयोध्या में धूमधाम से मनाया जा रहा है निषादराज व महर्षि कश्यप जयंती।अयोध्या पहुंची केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी ज्योति निरंजन का बयान।विधानसभा चुनाव पर बोली ज्योति निरंजन। कहा लोग कह रहे थे जनता किधर जाएगी लेकिन मोदी जी ने 2014 में ही विकास की नींव रख दी थी और 2022 के चुनाव में भी भाजपा पूर्ण बहुमत में सरकार बनाई है। विधान परिषद चुनाव भी भाजपा जीतेगी।अयोध्या में निषादराज की प्रतिमा लगाने की मांग जारी रहेगी।श्रृंगवेरपुर के राजा थे निषादराज।किसी भी पार्टी ने श्रृंगवेरपुर में एक भी ईंट नहीं रखी। वहां पर योगी जी के द्वारा निषादराज की प्रतिमा का निर्माण हो रहा है और वहां का विकास हो रहा है।जो हमारी सांस्कृतिक धरोहर है भाजपा उसको सहेज रही है-साध्वी ज्योति निरंजन
अयोध्या पहुंची केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी, विधानसभा चुनाव पर ज्योति निरंजन का बयान।।
