मंडल के ट्रेन मैनेजरों को रेल कार्य हेतु वितरित किये गए ट्रॉली बैग

Spread the love

लखनऊ मंडल –

रेलवे के आधुनिकीकरण की दिशा में एक और सार्थक प्रयास

आधुनिकीकरण एवं नवीनीकरण की दिशा में सतत प्रयत्नशील रेलवे अपने कर्मचारियों हेतु अनेक प्रकार की सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत रहती है ताकि कर्मचारी पूर्ण दक्षता के साथ सुविधाजनक रूप से अपनी उत्तम सेवाएं प्रदान कर सकें एवं इसी क्रम में उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल ने ट्रेन संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ट्रेन मैनेजरों की सुविधा के लिए आधुनिक तकनीक की शुरुआत के साथ प्रगतिशील परिवर्तन की अपनी यात्रा में एक और कदम आगे बढ़ाया है।इस कड़ी के अंतर्गत आज दिनांक 16.12.22 को मंडल रेल प्रबंधक, श्री सुरेश कुमार सपरा ने लखनऊ स्थित मंडलीय कार्यालय में ट्रेन मैनेजरों को ट्रॉली बैग वितरित किये I
ज्ञात हो कि ट्रेन मैनेजर रेलवे का एक महत्वपूर्ण कर्मचारी है जो यात्री और माल-ढुलाई ट्रेनों के प्रभारी के रूप में कार्य करता है। वह ड्यूटी पर रहते हुए अपने साथ महत्वपूर्ण सुरक्षा सामग्री और नियम पुस्तिकाएं रखता है।रेलवे का आधुनिकीकरण एवं कर्मचारियों को एक नया स्वरुप प्रदान करते हुए उनकी कार्यप्रणाली को अधिक सुगम एवं उन्नत बनाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास करते हुए ट्रेनों के संचालन के इस पहलू में परिवर्तन करके अब इस नयी व्यवस्था के तहत किसी भी सुरक्षा आइटम को कम किए बिना 6.2 किलोग्राम वजन वाले हल्के एवं आसानी से चलायमान ट्रॉली बैग को प्रयोग करने की दिशा में मंडल ने एक प्रतिबद्ध कदम बढ़ाया है। लखनऊ मंडल द्वारा इस नयी कार्यप्रणाली का प्रारम्भ करते हुए पहली बार आपूर्ति करने के लिए पहले चरण में कुल 562 ट्रॉली बैग उपलब्ध कराये गए हैं. जिसमें एक एचएस लैंप, 2 लाल और 1 हरा झंडे, एक टेल लैंप, एल.वी. बोर्ड, मैन्युअल, जी. एंड एस.आर.,वर्किंग टाइम टेबल, वॉकी-टॉकी, प्लास्टिक की थैली में प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स, 10 डेटोनेटर, ताला-चाभी, फ्लेशर टॉर्च , सीटी, री-सेटिंग चाभी, एसएलआर के गार्ड के डिब्बे को खोलने और बंद करने के लिए सार्वभौमिक कुंजी, झंडे के लिए दो प्लास्टिक की छड़ें और एक प्लास्टिक फोल्डर, गार्ड सर्टिफिकेट और शिकायत पुस्तिका रखने के लिए प्रदान किया जाता है।

और पढ़े  मानवता तार-तार: जिला अस्पताल में एक महिला की मौत के बाद नहीं मिला कोई शव वाहन, ई-रिक्शा पर ले जाना पड़ा परिजनों को शव

इस विषय में मंडल रेल प्रबंधक, श्री सुरेश कुमार सपरा ने अवगत कराया कि ट्रॉली बैग के प्रयोग से ट्रेन मैनेजरों का बोझ कम होगा और उन्हें सुचारू रूप से काम करने में अधिक मदद मिलेगी। ट्रॉली बैग को साथ रखकर आने जाने में आसानी होगी तथा कम वजन होने के कारण इनको आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना सुगम होगा साथ ही इस व्यवस्था द्वारा ट्रेन मैनेजर का बहुत समय बचेगा एवं इस व्यवस्था के सम्पादन में अतिरिक्त कर्मियों की आवश्यकता भी नहीं होगी तथा किसी भी प्रकार की जटिल प्रक्रिया से नहीं गुज़ारना पड़ेगा I इसके अतिरिक्त ट्रेन मैनेजर के कार्य को आधुनिक स्वरुप प्रदान करते हुए उनके कार्य सम्पादन में सहजता होने के साथ यह बैग उनकी छवि के अनुरूप होगा I इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधकों सहित परिचालन एवं अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष और परिचालन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे I


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!